Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए

schedule
2023-12-02 | 08:09h
update
2023-12-02 | 08:09h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए पूरी डिटेल
Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए पूरी डिटेल
Last updated: 02/12/2023 12:39 PM
Share
Haryana Roadways Bharti Bumper recruitment in these depots of Haryana Roadways, this will be the application process

Haryana Roadways Bharti : हरियाणा राज्य परिवहन,  रोडवेज ने आईटीआई (ITI) पास अभ्यर्थियों के लिए नई भर्ती 2023 के संबंध में नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन अपरेंटिस फॉर्म 2023 भर सकते हैं। इस भर्ती में आप अलग-अलग ट्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ
रेवाडी रोडवेज भर्ती नोटिस जारी होने की तारीख 30 नवंबर 2023
हरियाणा रेवाड़ी आईटीआई अपरेंटिस भर्ती आवेदन प्रारंभ तिथि: 1 दिसंबर 2023
हरियाणा रेवाड़ी रोडवेज भर्ती की अंतिम तिथि: 8 दिसंबर 2023

Advertisement

 

पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास उम्मीदवार जिनके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई प्रमाणपत्र है, वे हरियाणा रेवाड़ी रोडवेज भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: आईटीआई अपरेंटिस ऑनलाइन फॉर्म के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

वेतन: आईटीआई अपरेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अधिनियम 1961 के अनुसार 7,700 से 8,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

 

 

दस्तावेज़ सूचियाँ: उम्मीदवार के लिए हरियाणा रोडवेज भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना महत्वपूर्ण है। जिसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड, 10वीं डीएमसी, आईटीआई प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे।

चयन प्रक्रिया: इस भर्ती में चयन योग्यता के आधार पर होगा और फिर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

 

Read Also : हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन या दिव्यांग पेंशन कैसे एप्लाई करें, देखें पूरी जानकारीAMP

ऑनलाइन प्रक्रिया (Online process)

आईटीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 पोर्टल पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए लॉगिन या रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाएं।
अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नया करा लें अन्यथा लॉगइन करें।
आईटीआई अपरेंटिस रोडवेज ऑनलाइन फॉर्म भरें
इसमें अपनी निजी जानकारी भरें.
सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपलोड करें.
सारी जानकारी जांचने के बाद
अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

ये खबर भी पढ़ें :⇓

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बसों का शिमला, लुधियाना समेत सभी रूटों का Timetable, फटाफट करें चेकAMP

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.11.2024 - 00:10:54
Privacy-Data & cookie usage: