Jind suside news : जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या

Top News

schedule
2023-11-03 | 10:59h
update
2023-11-06 | 08:53h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Crime Jind suside news : जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या
Priyanka Sharma03/11/2023
35
Jind suicide news, after getting taunts about love marriage in Jind, a hurt youth committed suicide by jumping in front of a train
Post Views: 106

Jind suside news : माता-पिता, बहन, बहनोई समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 

Jind suside news : हरियाणा के जींद के सफीदों क्षेत्र में एक युवक को उसके परिवार के लोग ही लव मैरिज के ताने देते थे और इससे आहत तथा परेशान होकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। राजकीय रेलवे पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर (Jind suside) गांव सिंहपुरा निवासी रमेश, रमेश की पत्नी रेखा, नरेश, नरेश की पत्नी कविता, राजेश की पत्नी निशा, डिंपल की पत्नी मनीषा, विक्रम की पत्नी पायल, विक्रम, राजेश, डिंपल, दीप, दीप की पत्नी सिन्हा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

राजकीय रेलवे पुलिस को दी शिकायत में गांव सिंहपुरा निवासी ज्योति ने बताया कि उसने नरेंद्र के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों सफीदों में आकर रहने लगे थे। शादी के बाद से ही उसकी सास रेखा और ससुर रमेश उसके साथ अभद्र व्यवहार करते थे। उसे प्रताडि़त (Jind suside) करते हुए नरेंद्र को छोडऩे का दबाव बना रहे थे। उसकी ननद निशा, मनीषा, पायल भी साजिश के तहत उसके पति को भडक़ा रही थी और उसे जान से मारने की धमकी देती थी। उपरोक्त लोग उसकी लव मैरिज से खुश नहीं थे।

 

उसकी ननद के साथ ननदोई विक्रम, राजेश, डिंपल भी उन्हीं का साथ देते। उसने पुलिस में उनकी शिकायत की थी, जिस पर आरोपियों ने नरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत (Jind suside) वापस उठवा दी। 20 अक्टूबर को रमेश, रेखा, निशा, मनीषा, पायल ने उसके साथ और उसके पति नरेंद्र के साथ तानाकशी की और 20 हजार रुपए की डिमांड की। इसे लेकर उनके साथ मारपीट की गई। उनका मानसिक उत्पीडऩ किया गया। 24 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे वह रोहतक चली गई और उसका पति नरेंद्र उसे बस में बैठाकर चला गया था।

 

पीछे से रमेश, रेखा, निशा, मनीषा, पायल ने उसके पति नरेंद्र के साथ गाली-गलौज कर मानसिक परेशान किया। इससे आहत होकर उसके पति ने साढ़े 11 बजे के करीब ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस ने ज्योति की शिकायत पर (Jind suside) गांव सिंहपुरा निवासी रमेश, रमेश की पत्नी रेखा, नरेश, नरेश की पत्नी कविता, राजेश की पत्नी निशा, डिंपल की पत्नी मनीषा, विक्रम की पत्नी पायल, विक्रम, राजेश, डिंपल, दीप, दीप की पत्नी सिन्हा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधाAMP

Priyanka Sharma03/11/2023
35
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 09:27:41
Privacy-Data & cookie usage: