Khatkar toll free : जींद में किसानों ने कराया टोल फ्री, खटकड़ टोल पर धरना शुरू

Top News Haryana

schedule
2025-02-02 | 04:23h
update
2025-02-02 | 04:23h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Khatkar toll free : जींद में किसानों ने कराया टोल फ्री, खटकड़ टोल पर धरना शुरू
Priyanka Sharma02/02/2025
1,419
Post Views: 1,490

Khatkar toll free : हरियाणा के जींद में दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल को किसानों ने सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक फ्री करवा दिया  इस दौरान यहां धरना दिया जा रहा है और टोल प्लाजाओं पर सुविधाएं नहीं मिलने, मनमानी के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है।

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष मास्टर बलबीर सिंह, बलजीत मांडी, सतबीर खरल ने बताया कि आज पांच घंटे टोल फ्री करवाया जाएगा। किसान संगठन व जन संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी और अनुशासनहीनता व टोल के कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं।

 

नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है। सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वायदा सरकार और टोल प्रबंधकों ने किया गया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है। जब तक वे सारी सुविधाएं हमें नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा।

इस समय खटकड़ टोल से 200 रुपए के करीब टोल काटा जा रहा है, जबकि सुविधाएं नहीं हैं। हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है। आज टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन आठ और नौ फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके माध्यम से उनसे नई कृषि बाजार नीति का विरोध करने और किसानों को लंबित मुद्दों जिसमें एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जा मुक्ति, बिजली और स्मार्ट मीटर योजना को रद करने समेत अन्य मांगो को हल करवाने के लिए सहयोग करने की अपील की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले आंदोलनों के दौरान जिसमें खेदड़ थर्मल में आंदोलन के दौरान के केस में किसानों की गिरफ्तारी और खेड़ी चौपटा के मामले में किसानों को पुलिस नोटिस जारी करने का विरोध किया गया।

Priyanka Sharma02/02/2025
1,419
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 21:47:32
Privacy-Data & cookie usage: