Jind fraud : जींद में लालच में फंसकर सोने के कूंडल गंवा बैठी महिला

Top News Haryana

schedule
2023-11-14 | 06:43h
update
2023-11-14 | 06:43h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Crime Jind fraud : जींद में लालच में फंसकर सोने के कूंडल गंवा बैठी महिला
Priyanka Sharma14/11/2023
35
Jind fraud Woman lost her gold earrings greed
Post Views: 131

Jind fraud : दो युवकों ने कागज काटकर उपर नोट रखकर बंडल बनाया और नोटों की गड्डी बता थमा कर फरार हो गए, जानिए पूरा मामला

Jind fraud : हरियाणा के जींद में दो युवक एक महिला को लालच में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर उसके कानों से सोने के कूंडल ले उड़े। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार सैनी मोहल्ले की रहने वाली शिमला देवी ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को अपने जानकार के घर श्याम नगर में जा रही थी। रास्ते में जब वह भारत सिनेमा के पास पहुंची तो एक युवक मिला, उसने पूछा कि एटीएम कहां है, उसे पैसों की जरूरत है। जब वह उसे एटीएम के बारे में बता रही थी, तथी एक और युवक वहां पर आ गया और उसने बताया कि उसके पास नोटों के बंडल हैं। वह उसके बहन जैसी है, इन नोटों के बंडल को रख ले।

 

Jind fraud Woman lost her gold earrings greed

 

महिला लालच में आ गया और उसने नोटों की गड्डी का बंडल ले लिया, इस पर युवकों ने उसे बहकाकर उसके कानों से कूंडल निकलवा लिए और उससे लेकर थोड़ी देर में आने की बात कहते हुए वहां से खिसक गए। कुछ देर तक वह उनका इंतजार करती रही। इसके बाद थैले में नोटों की गड्डी को चेक करने लगी तो अखबार को काटकर नोटों जैसा बंडल बनाया गया था।

 

ये भी पढ़ें :  जींद में लव मैरिज के ताने मिलने पर आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्याAMP

 

उसमें कोई रूपए नहीं थे। उसे तभी अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई। उसने घर आकर तुरंत अपने पति को घटना के बारे में अवगत करवाया। महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Read Also this : 

Jind breaking : छह दिन तक फांसी पर लटका रहा शव, सड़ांध मारने लगा तो पता चलाAMP

Priyanka Sharma14/11/2023
35
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 08:17:52
Privacy-Data & cookie usage: