Fog news : धुंध में दृश्तया रही कम, हांसी-बुटाना ब्रांच नहर में गिरी कार, नरवाना में भी हादसा

Top News

schedule
2023-12-27 | 14:40h
update
2023-12-27 | 14:40h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Fog news : धुंध में दृश्तया रही कम, हांसी-बुटाना ब्रांच नहर में गिरी कार, नरवाना में भी हादसा
Priyanka Sharma27/12/2023
68
Post Views: 167

Fog news : होटल कर्मचारियों व ट्रक ड्राइवरों ने चालक को कार से निकाला

Fog news : जिले में पिछले पांच दिन से धुंध का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार रात धुंध के चलते दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही। इसके चलते सफीदों में हांसी-बुटाना ब्रांच नहर में कार गिर गई। गनीमत रही कि नहर में पानी दो से तीन फीट ही था, इस कारण चालक को समय रहते कार से आसपास के लोगों ने निकाल लिया। वहीं नरवाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी सच्चा खेड़ा के पास फारच्यूनर गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें गाड़ी चालक को मामूली चोटें आई। आगामी तीन से चार दिनों तक धुंध और बढ़ेगी।

सफीदों के गांव जामनी का सेवा सिंह रोजाना अपने काम के सिलसिले में पानीपत जाता है। मंगलवार रात को सेवा सिंह पानीपत से सफीदों आ रहा था जब वह पानीपत रोड स्थित चीमा ढाबा के पास पहुंचा तो अधिक धुंध (fog news) के कारण उसे कुछ दिखा नहीं और उसकी कार ढाबे के साथ लगती हांसी-बुटाना नहर में उतर गई। कार में जब पानी भर गया तो सेवा सिंह ने कार की खिड़की खोली और आवाज लगाकर मदद मांगी

Advertisement

 

इस पर पास के होटल के कर्मचारी और वहां बैठे ट्रक चालक दौड़कर नहर पर आए और सेवा सिंह को बाहर निकाला। बुधवार सुबह जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। इस घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है। सेवा सिंह ने बताया कि रात को 11 बजे के करीब धुंध (fog news) बहुत ज्यादा थी, इस कारण आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

 

गनीमत रही कि नहर में पानी कम था और उसकी होटल कर्मचारियों व ट्रक ड्राईवरों की मदद से जान बच गई। सेवा सिंह का कहना था कि इस नहर पर रिटरनिंग वाल भी नहीं है और अगर रिटरनिंग वॉल होती तो शायद उसकी कार इससे टकराकर बाहर रूक गई होती।

 

Priyanka Sharma27/12/2023
68
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.05.2025 - 04:13:18
Privacy-Data & cookie usage: