Top
इस गाने को संगीत से सजाया है विनय बिहारी ने। उन्होंने ही इस गाने के बोल भी लिखे हैं। बारिश में भीगती मोनालिसा का जबरदस्त डांस वीडियो मिस करना किसी भी फैन के लिए अच्छा नहीं है।
इस बार मोनालिसा ने लाल रंग के इस ड्रेस में पवन सिंह के सामने अपना जादू चलाने की कोशिश की है। ‘जग है पा जाता’ गाने को गाया है कल्पना और पवन सिंह ने। गाने को देखकर लोगों ने कहा- अब ये भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। कुछ ने कहा है- उस दौर मे पवन सिंह का बहुत क्रेज़ था क्योंकी गाना के साथ-साथ डायलॉग भी लाजवाब था, उनके डायलॉग भी लोग अपने मेमोरी कार्ड मे डलवाते थे।