फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल शुरू, फोन-टीवी और भी बहुत कुछ सस्ते में खरीद सकते हैं आप, जानें ऑफर्स

Top News

schedule
2023-12-09 | 06:14h
update
2023-12-09 | 09:27h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल शुरू, फोन-टीवी और भी बहुत कुछ सस्ते में खरीद सकते हैं आप, जानें ऑफर्स
Priyanka Sharma09/12/2023
44
Post Views: 98

फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर बिग ईयर एंड सेल की घोषणा की है। यह सेल 9 दिसंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक जारी रहेगी. अगर आपके पास फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप है तो आप आज यानी 8 दिसंबर से इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं।

 

फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 50 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आप सेल से सभी स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा हेडफोन, लैपटॉप, स्पीकर और अन्य प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं डिस्काउंट की पूरी जानकारी.

 

किन फोन पर है ऑफर?
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल का फायदा उठा सकते हैं। सेल में Google Pixel 7 सीरीज और Pixel 8 सीरीज पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy S21 FE (2023) को आप डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

 

iPhone 14 को आप 54,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Samsung Galaxy S22 5G को आप डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Google Pixel 7 को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Vivo T2 Pro 5G को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

 

लैपटॉप पर भी ऑफर उपलब्ध हैं
आप विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप भी सस्ते में खरीद सकते हैं। सेल में आप Acer One14 को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो Intel i5 प्रोसेसर के साथ आता है। लेनोवो आइडियापैड फ्लेक्स को आप 65,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप बजट विकल्प तलाश रहे हैं तो HP 255 G9 840T7PA को 19,990 रुपये में खरीद सकते है।

 

 

 

टीवी पर भी ऑफर है
सेल के जरिए आप अलग-अलग ब्रांड के टीवी भी सस्ते में खरीद सकते हैं। 10 हजार रुपये से कम के बजट में आपको कई विकल्प मिल रहे हैं। सेल में थॉमसन टीवी 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी 43-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज में भी टीवी पेश करती है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं।

 

Priyanka Sharma09/12/2023
44
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 09:42:05
Privacy-Data & cookie usage: