Clean tooth idea : पीले दांतों की सफाई के लिए अजमाईए ये देसी नुस्खा, मोतियों से चमकने लगेंगे दांत

Top News

schedule
2024-10-13 | 13:02h
update
2024-10-13 | 13:02h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Health Clean tooth idea : पीले दांतों की सफाई के लिए अजमाईए ये देसी नुस्खा, मोतियों से चमकने लगेंगे दांत
Parvesh Mailk13/10/2024
147
Try this home remedy to clean yellow teeth, your teeth will start shining like pearls.
Post Views: 433

Clean tooth idea : हमारे यहां कई बार पीले दांतों की वजह से लोग खुलकर हंस नहीं पाते। निसंदेह, इस बात में कोई शक नही है कि, आपकी मुस्कान आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करती है। परंतु तब क्या हो जब आपको हंसने से पहले सोचना पड़े वो भी सिर्फ इस वजह से क्योंकि आपको दांत साफ नहीं है और उसमें पीली परत चढ़ी हुई है। जो आपको खुलकर हंसने से रोकती है।

Try this home remedy to clean yellow teeth, your teeth will start shining like pearls.

इन वस्तुओं का सेवन करने से होते पीले दांत

हमारे पाठकों को बता दें कि, पीले दांत आपकी ओरल हेल्थ को भी दर्शाते हैं। आपको बता दें कि, आपके खाने-पीने की कई आदतें आपके दांतों को पीला कर सकती हैं। इसके साथ ही स्मोकिंग, तंबाकू और मसाले जैसी वस्तुओं का सेवन भी इसका एक कारण हो सकता है। बड़ी संख्या में लोग दांतों के पीलेपन से जूझ रहे हैं और ब्रश करने के बाद भी कई लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं।

Advertisement

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप डेंटिस्ट के पास जाकर टीथ क्लीनिंग करा सकते हैं लेकिन हर बार ऐसा कर पाना स्थाई नहीं है। ऐसे में आपकी इस परेशानी को दूर करने में आपकी सहायता कुछ घरेलू नुस्खे कर सकते हैं।

Try this home remedy to clean yellow teeth, your teeth will start shining like pearls.

पीले दांतों को साफ करने के घरेलू नुस्खे 

एप्पल साइडर विनेगर

हमारे पाठकों को सूचित कर देंगे कि, पीले दांतों को साफ करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 1 कप पानी में मिलाकर माउथवॉश बना लें। अब इस घोल को अपने मुंह के अंदर 30 सेकंड तक घुमा कर ब्रश कर के कुल्ला कर लें। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

फलों के छिलके

पीले दांतों को साफ करने के लिए आप नींबू, संतरे और केले के छिलकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये आपके दांतो पर जमा पीली परत को साफ करने में मदद कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन छिलकों में मौजूद यौगिक डी-लिमोनेन या साइट्रिक एसिड आपके दांतों को सफेद करने में मदद करता है। दांतों को साफ करने के लिए इन छिलकों को अपने दांतों पर 2 मिनट के लिए धीरे-धीरे रगड़ कर ब्रश कर लें।

Parvesh Mailk13/10/2024
147
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 07:33:01
Privacy-Data & cookie usage: