IPS Aashana Choudhary Successful Story : IAS का पद छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले में बॉलीवुड

schedule
2024-10-14 | 09:18h
update
2024-10-14 | 09:18h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Education IPS Aashana Choudhary Successful Story : IAS का पद छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फैल
Parvesh Mailk14/10/2024
986
This woman left the post of IAS and chose IPS, Bollywood actress also excels in beauty
Post Views: 1,313
IPS Aashana Choudhary Successful Story : यूपी कैडर की भारतीय पुलिस सेवा IPS की अ​धिकारी बनने तक का सफर तय करने वाली आईपीएस आशना चौधरी की कहानी तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा हो सकती है। करीब ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाली आशना की कहानी बताती है कि, कैसे एक छोटे शहर से निकलकर बड़े ख्वाब देखे भी जा सकते हैं और बीच में आने वाली असफलताओं से डरे व डिगे बिना अपने लक्ष्य को पाया भी जा सकता है।
This woman left the post of IAS and chose IPS, Bollywood actress also excels in beauty
परिवार ने हर कदम पर दिया साथ
यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे की रहने वाली आशना के पिता डॉ. अजीत सिंह एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं जबकि मां इंदु सिंह ग्रहणी है। बेहद सामान्य परिवार से आने के बावजूद माता-पिता ने आशना के सपनों को पूरा करने के लिए उनके पंखों को मजबूती देने का काम किया। पिलखुआ के सेंट जेवियर स्कूल, उदयपुर के सेंट मैरी स्कूल और गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई करने भेजा।
Advertisement

यूपीएससी की तैयारी
आशना इंटर की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली पहुंची जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से इंग्लिश साहित्य में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उन्हें न सिर्फ अपना लक्ष्य करीब भी नजर आया। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के दौरान ही आशना ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इस दौरान भी वह वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में सहायता करने वाले एक एनजीओ के साथ काम करती रहीं।
कई असफलताओं के बाद मिली कामयाबी
आशना ने 2019 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, बिना कोचिंग एक वर्ष की तैयारी के बाद 2020 में अपना पहला अटेम्प्ट दिया लेकिन वह प्रिलिम्स की परीक्षा पास नहीं कर सकी। 2021 में दूसरी बार परीक्षा दी, मगर इस बार बार सिर्फ ढाई अंकों से प्रिलिम्स में रह गईं। दो बार प्रीलिम्स में असफल रहने के बाद जब वह निराशा और संदेह में ​घिरीं तो परिवार के सदस्यों खासकर पिता ने उन्हें हिम्मत दी और तीसरी बार में वह परीक्षा पास करने में कामयाब रही।
This woman left the post of IAS and chose IPS, Bollywood actress also excels in beauty
आईपीएस को बनाया पहला प्रेफरेंस
हमारे पाठकों को बता दें कि, आशना ने यूपीएससी की परीक्षा में यूपीएससी की परीक्षा में सभी चरणों में असाधारण प्रदर्शन किया और कुल 2025 में से 922 अंक हासिल कर 116वीं रैंक हासिल की। वह चाहतीं तो आईएएस को प्रेफरेंस में भर सकती थीं लेकिन उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा को पहले प्रेफरेंस दिया।
This woman left the post of IAS and chose IPS, Bollywood actress also excels in beauty
सोशल मीडिया पर है इतने फॉलोअर्स
आईपीएस आशना सोशल मीडिया पर अच्छी- खासी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर ही उनके करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जहां वह अपने ग्लैमरस लुक और अंदाज के अलावा यूपीएससी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरक जानकारी भी शेयर करती हैं। इसके अतिरिक्त यूट्यूब पर भी वह वीडियो पोस्ट कर लोगों को प्रेरित करती हैं।

Parvesh Mailk14/10/2024
986
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 11:11:01
Privacy-Data & cookie usage: