Rajasthan Weather update: राजस्थान मे इन जगहों पर तीन दिन से बारिश जारी, कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश के बाद

schedule
2023-11-29 | 14:32h
update
2023-11-29 | 14:32h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Viral > Rajasthan Weather update: राजस्थान मे इन जगहों पर तीन दिन से बारिश जारी, कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश के बाद छाया कोहरा
Rajasthan Weather update: राजस्थान मे इन जगहों पर तीन दिन से बारिश जारी, कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश के बाद छाया कोहरा
Last updated: 29/11/2023 7:02 PM
Share

Rajasthan Weather update: अधिकतर इलाकों में बीते तीन दिनों से बारिश देखी जा रही है और इसी के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. मंगलवार को अलवर जिले में पूरे दिन हल्की बूंदाबांदी होती रही। इसी के अलावा भरतपुर, दौसा जिलों में आज बूंदाबांदी देखने को मिली।

Advertisement

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में जयपुर, भरतपुर, और कोटा संभाग में बारिश की संभावना है. इसके अलावा, मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ और चूरू में हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के कारण, बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई हो रही है.

जिसके कारण तीन दिनों तक बारिश हो रही थी. बुधवार की सुबह में, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, और जयपुर संभाग के 10 से अधिक जिलों में कोहरा देखा गया. बादलों का हटने के बाद, शीतल हवा आई, जिससे ठंडक बढ़ गई है. इसका असर अब आने वाले 3-4 दिनों में तापमान पर हो सकता है. इससे तापमान में कमी होगी।

करौली जिले में पिछले 24 घंटे के बारिश के बाद कोहरा छा गया है, जिससे आमजन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है, जिससे किसानों की फसलों को बचाने में मदद मिल रही है। इसके साथ ही, नवंबर के महीने में बरसात और कोहरा ने गुलाबी सर्दी को और भी बढ़ा दिया है।

आज जिले भर में देर रात से ही कोहरा छा गया है, जिससे हाईवे पर चल रहे वाहनों को काफी परेशानी हो रही है। इसके कारण वाहन चालकों को विजिबिलिटी में कमी हो रही है और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, बारिश से सड़कों पर जमा कीचड़ के कारण पैदल चलने वालों को भी काफी असुविधा हो रही है।

 

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.11.2024 - 03:45:00
Privacy-Data & cookie usage: