Marriage without dowry : डॉ. सुनील बूरा ने की बिना दहेज की शादी, कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को बांटे

schedule
2023-11-30 | 09:28h
update
2023-11-30 | 09:28h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Marriage without dowry : डॉ. सुनील बूरा ने की बिना दहेज की शादी, कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को बांटे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Priyanka Sharma30/11/2023
53
Dr. Sunil Bura of Kharakbhura village of Jind district got married without dowry
Post Views: 129

Marriage without dowry : समाज में अब दहेज को लोग नकारने लगे हैं। जींद जिले में भी बिना दहेज की शादी करने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे आम लोगों को प्रेरणा मिल रही है। मूल रूप से उचाना के खरकभूरा गांव और हाल आबाद जींद की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नरेंद्र के बेटे डॉ. सुनील बूरा ने बिना दहेज की शादी कर मिशाल पेश की है तो शादी के कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों को पौधे भेंट कर पर्यावरण सरंक्षण का भी संदेश दिया है।

नरेंद्र बूरा गांव खरकभूरा में आरएमपी डॉक्टर हैं और उनके बेटे डॉ. सुनील बूरा दिल्ली टैक्रीकल यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर नौकरी कर रहे हैं और सुनील का परिवार शुरू से ही बिना दहेज (dowry) की शादी का पक्षधर रहा है। 29 नवंबर को उनके बेटे डॉ. सुनील बूरा नजफगढ़ की डॉ. श्वेता के साथ शादी के बंधन में बंधे।

 

Dr. Sunil Bura of Kharakbhura village of Jind district got married without dowry

 

डॉ. सुनील ने बहुत ही साधारण तरीके से बिना किसी शोर-शराबे के हिंदू रीति-रिवाजों के साथ डॉ. श्वेता के साथ शादी की और यहां आने के बाद शादी के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। शादी में सुनील बूरा ने किसी तरह का दान-दहेज (dowry) नहीं लिया। शहर में आयोजित कार्यक्रम में जहां जान-पहचान वालों को दावत दी गई तो वहीं गरीबों को खाना खिलाया गया। शहर में कई सार्वजनिक जगहों पर पौधे रखवाए गए। शादी के कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को भी पौधे भेंट किए गए।

 

Read Also : हरियाणा में अब पुजारी बेच सकेंगे दान की जमीन, सरकार का बड़ा फैसलाAMP

नरेंद्र बूरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज बहुत जरूरी हो गया है। सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में पौधे दान करने चाहिए और खुशी के मौके पर पौधारोपण करना चाहिए। डा. सुनील बूरा ने कहा कि हमें दहेज नहीं लेना चाहिए। उनके लिए दुल्हन ही दहेज (dowry) है।

 

 

Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, चीन में फैले वायरस से मंडराया खतराAMP

Priyanka Sharma30/11/2023
53
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 12:26:41
Privacy-Data & cookie usage: