Jind news : लोगों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से ग्रहण की दीक्षा

Top News Haryana

schedule
2023-11-05 | 08:18h
update
2023-11-05 | 08:18h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Health > Jind news : लोगों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से ग्रहण की दीक्षा
Jind news : लोगों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से ग्रहण की दीक्षा
Last updated: 05/11/2023 12:48 PM
Share
Jind news: People took initiation from Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati

Jind news : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सफीदों प्रवास का दूसरा दिन

 

Jind news : पौराणिक नगरी सफीदों में ज्योतिष्पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज के प्रवास के दूसरे दिन विशेष दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शंकराचार्य सम्मान समिति के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पर करीब दो दर्जन लोगों ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा कार्यक्रम से पूर्व शंकराचार्य द्वारा प्रात:कालीन विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।

Advertisement

 

इस पूजा में नगर के असंख्य श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान व शंकराचार्य का आशीर्वाद ग्रहण किया। शंकराचार्य ने (Jind news ) अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करके उनके मंगल की कामना की। इस अवसर श्रद्धालुओं ने उसने धर्म और मनुष्य जीवन को लेकर अनेक प्रश्र किए। जिस पर शंकराचार्य ने उन प्रश्नों का शास्त्रोक्त जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। शंकराचार्य ने श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की सभ्यता व संस्कृति की भली भांति जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन में कभी भी खाली नहीं बैठना चाहिए।

 

Jind news: People took initiation from Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati

 

हमेशा अपने आप को व्यस्त रखना चाहिए। अगर हम व्यस्त रहेंगे तो मस्त रहेंगे और तनाव व व्याधियों से बचे रहेंगे। आज के भौतिकवादी युग में इंसान अवसाद से ग्रस्त है। इस अवसाद या टैंशन से छुटकारा पाने का (Jind news ) एक ही उपाय अपने आप को सद्कर्मों में व्यस्त कर लेना है और सकारात्मक सोच व संगत की ओर अपने आप को बढ़ाना है। मनुष्य को कभी भी अपने आप पर नकारात्मकता को हावी नहीं होने देना चाहिए। मनुष्य को शुद्ध व सात्विक जीवन जीते हुए प्रभू की भक्ति में लीन हो जाना चाहिए।

 

इसके अलावा हमें मांस, मदिरा, अंडा, प्याज, लहसुन, नशे व अन्य अभाज्य पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि मानव को सदैव सत्य व धर्म के पथ पर चलते हुए राष्ट्र व समाज (Jind news ) कल्याण में कार्य करना चाहिए। इसके अलावा भारत की प्राचीन सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवमयी सनातन सभ्यता व परंपरा से अवगत करवाएं।

 

ये भी पढ़ें : जींद में धुंध का आगाज, रोडवेज बसों में नहीं फॉग लाइटें, मेन लाइटें भी कमजोर, हादसों का डरAMP

दो दर्जन लोगों ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से दीक्षा ग्रहण की। दीक्षा कार्यक्रम से पूर्व शंकराचार्य द्वारा प्रात:कालीन विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 00:28:40
Privacy-Data & cookie usage: