Top
Jind news : सफीदों के SDM मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि 4 नवम्बर को जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा सफीदों उपमंडल के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस जन सवांद कार्यक्रम में अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं ये सभी जन संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ निरन्तर मिल रहा है या नहीं इसी उद्देश्य को लेकर ये कार्यक्रम स्थापित हो रहे है ताकि योजनाओं का लाभ आम नागरिक को अविलम्ब तरीके से मिल सके। सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा दोपहर एक बजे पिल्लूखेड़ा, दोहपर दो बजे कलावती, सांय तीन बजे रामनगर, सांय 4 बजे खरकड़ा तथा सांय 5 बजे सरनाखेड़ी गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे।
उक्त कार्यक्रमों के लिए उप तहसीलदार सफीदों व पिल्लूखेड़ा को ओवर ऑल इंचार्ज व खंड विकास एवं विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफीदों के उप पुलिस अधीक्षक की जन संवाद कार्यक्रम में जिम्मेवारी लगाई गई है।
जींद के एसडीएम डॉ. पंकज ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चन्द्र कौशिक 3 नवम्बर को जींद उपमंडल के विभिन्न गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने उपमंडल के नागरिकों से आहवान किया कि वे इस जन सवांद कार्यक्रम में अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं ये सभी जन संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ निरन्तर मिल रहा है या नहीं इसी उद्देश्य को लेकर ये कार्यक्रम स्थापित हो रहे है ताकि योजनाओं का लाभ आम नागरिक को अविलम्ब तरीके से मिल सके। जींद के एसडीएम डॉ. पंकज ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक सुबह साढ़े दस बजे खरकरामजी, सुबह सवा 11 बजे सुन्दरपुर, सुबह 12 बजे लखमीरवाला, साढ़े 12 बजे रधाना तथा दोपहर दो बजकर 3० मिनट पर पड़ाना गांवों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनेंगे।
उक्त कार्यक्रमों के लिए शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार को ओवर ऑल इंचार्ज व खंड विकास एवं विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेवारी के साथ कार्य करें।