Jind news : विधायक ने जींद विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद कार्यक्रम

Top News Haryana

schedule
2023-11-04 | 13:27h
update
2023-11-04 | 13:27h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Political > Jind news : विधायक ने जींद विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद कार्यक्रम
Jind news : विधायक ने जींद विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद कार्यक्रम
Last updated: 04/11/2023 5:57 PM
Share
Jind news MLA conducted public dialogue program in 5 villages of Jind Assembly

Jind news : जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

 

Jind news : लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश भर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। जन संवाद कार्यक्रम पूरी तरह से सार्थक साबित हो रहे हैं। गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी ने हरियाणा सरकार के जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जींद विधानसभा के गांव पाण्डु- पिण्डारा, कैरखेड़ी, रूपगढ़, जीतगढ़ तथा कंडेला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रमों की अत्यधिक लोकप्रियता के बाद इन कार्यक्रमों में विस्तार करते हुए मंत्री, सांसद व विधायक जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही। जन संवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है और यह जनसेवा की अहम कड़ी है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग हर काम आनलाइन कर दिया है जिससे आमजन को सीधा फायदा हो रहा है और बिचौलिये खत्म हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जन सेवा के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसंवाद के दौरान उनके सम्मुख आने वाली समस्याओं को तुरंत निपटाएं।

Advertisement

 

उन्होंने नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस बीच जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब शिक्षित युवाओं को ही उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का नारा है कि बिना खर्ची- बिना पर्ची युवाओं को नौकरियां प्रदान करना इसी उद्देश्य को हरियाणा सरकार पुरा कर रही है।

 

जींद जिले में योग्यता के आधार पर 7315 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई है। इन नौकरियों के लिए पूर्व की सरकारों में बिचौलियों के माध्यम से या मंत्री व विधायकों के कार्यालयों के बार- बार चक्कर लगाने पड़ते थे और पैसे देकर ही युवा नौकरियां प्रदान करते थे। अब हरियाणा सरकार ने बिना पैसे दिए उनकी योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां प्रदान की है। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को स्वरोजगार प्राप्त करवाने के लिए लोन उपलब्ध करवाए जा रहे है, जिससे वे अपना खुद का बिजनेस कर सके और दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सके।

 

आमजन के स्वास्थ्य के प्रति भी केन्द्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से गंभीर है। आमजन के आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड बनाए जा रहे है। इन कार्डों के माध्यम से वे अपना 5 लाख रूपए तक विभिन्न बीमारियों का इलाज करवा सकते है ये सारा खर्च केन्द्र एवं राज्य सरकार वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए नारी शक्ति वंदना योजना का बिल पास किया है अब हमारी महिलाएं विधायक, सांसद, मंत्री भी बन सकेंगी।

 

Jind news MLA conducted public dialogue program

हरियाणा सरकार द्वारा भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं घुघंट प्रथा को खत्म करें और समाज हित के कार्यों के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि पहले बीपीएल कार्ड पूर्व की सरकारों में उन व्यक्तियों के बनते थे जिन्होंने सरपंच को वोट दिए है अन्यथा नहीं। इस प्रथा को भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खत्म करने का काम किया अब बीपीएल कार्ड ऑटोमैटिक घर बैठे आमजन को प्राप्त हो रहे है ताकि गरीब व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

ये भी पढ़ें :  हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो में आई 17 नई बसें, यात्रियों को होगी सुविधाAMP

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में जिन पांच गांवों में आमजन की समस्याएं सुनी गई है, अधिक्तर समस्याएं परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को लेकर थी। उन त्रुटियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे जल्द से जल्द इन गांवों में कैम्प लगाकर आमजन की समस्याएं दूर करें ताकि उनकों सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अविलम्ब तरीके से मिल सके। इस कैम्प में बुढ़ापा पैंशन, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड व अन्य योजनाओं से सम्बन्धित सभी कार्य आम व्यक्ति करवा सकता है।

 

Jind news MLA conducted public dialogue program in 5 villages of Jind Assembly

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और नशे से उनका स्वास्थ्य भी खराब होता है और उनका घर भी बर्बाद होता है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें शिक्षित करें ताकि वे प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके।  इस मौके पर जींद के तहसीलदार रविन्द्र हुड्डा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फूल सिंह, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता पैंशल शर्मा, गोहाना से बलराम कौशिक, तंदुरी गांव से सरपंच आसु त्यागी ,सरपंच निलम, जीतगढ़ से सरपंच ममता, व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.11.2024 - 03:16:27
Privacy-Data & cookie usage: