HR Roadways : हरियाणा के इन जिलों में 10 रूपये में कर पायेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर, नये साल से चलेगी बसें

schedule
2023-12-02 | 08:41h
update
2023-12-02 | 09:15h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana HR Roadways : हरियाणा के इन जिलों में 10 रूपये में कर पायेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर, नये साल से चलेगी बसें
Priyanka Sharma02/12/2023
34
Post Views: 105

HR Roadways : हरियाणा में अब प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए बसें भी अहम योगदान देगी। इसी के साथ लोगों को सस्ते तौर पर यात्रा करने में आसानी होगी। इसके लिए नये साल में इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत होगी।

इन बसों को लेकर नई जानकारी सामने आई हैं और कि जल्द ही आपके शहर में भी इलेक्ट्रिक बसों दौड़ती नजर आएंगी। इन बसों की शुरूआत 1 जनवरी 2024 से हो जायेगी। आपको बता दें कि ऐसे में एक तरह से पोल्यूशन से परेशान लोगों को तो राहत मिलेगी ही साथ ही सस्ता और सुगम सफर कर पायेंगे।

 

हरियाणा सरकार ने 9 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की विशेष योजना बनाई है। इसके लिए प्रत्येक शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें दिये जाने की योजना बनाई गई है। परिवहन विभाग के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो इलेक्ट्रिक बसें एक जनवरी से यमुनानगर और पानीपत में चलने लगेंगी।

 

इसके बाद तो इन बसों को करनाल, हिसार, रेवाड़ी, रोहतक, अंबाला, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में भी इनकी शुरूआत कर दी जायेगी। बता दें कि यह बसें स्थानीय सेवाओं यानि की सिटी सर्विस वाली बसों की तरह चलेंगी। वहीं इलेक्ट्रिक बसों के आने के बाद यात्रा को सस्ता और सुगम करने की बात कही जा रही है। यह इलेक्ट्रिक बसें शहर में ऑटो की तरह से चलेगी, इनका कम से कम किराया 10 रुपये रखा जाएगा।

Advertisement

 

बता दें कि कुछ शहरों में अभी रोडवेज बसें चलती हैं। इनसे बहुत बहुत सारा प्रदूषण होता है। यदि यह बसें नियमित रूप से चलीं और उनकी फ्रिक्वेंसी अच्छी रही तो आमजन अपने वाहनों की बजाय भी इन बसों में सफर कर पायेेंगे और एक तरह से इसका इस्तेमाल करेंगे।

 

यह भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज बसों का शिमला, लुधियाना समेत सभी रूटों का Timetable, फटाफट करें चेकAMP

 

हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि 375 इलेक्ट्रिक एसी बसों की खरीद की अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि अगले 7 माह में चुने गए शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। इन बसों को चलाने के लिए विशेष रूप से डिपो भी विकसित किये जा रहे हैं, यानि जो उपकरण की आवश्यकता है वह भी लगाए जा रहे है। इसके लिए 115 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं। इस राशि से विद्युत चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे बसों को सुचारू रूप से चलाया जा सके

 

 

Read Also this ⇓

Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए पूरी डिटेलAMP

Priyanka Sharma02/12/2023
34
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 13:34:51
Privacy-Data & cookie usage: