Top News Haryana
हरियणा के पलवल में शादी के एक दिन बाद ही नवविवाहित युवक की मौत हो गई। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान भगतजी कॉलोनी निवासी दलबीर (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटनाक्रम इस्लामाबाद के पास बसी भगतजी कॉलोनी का है, जहां बुधवार सुबह शादी करके घर पहुंचे दूल्हे की रात को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे से परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के चाचा पवन ने बताया कि दलवीर की शादी 28 नवंबर मंगलवार रात हुई थी। उसकी बरात यूपी के जिला अलीगढ़ स्थित गांव ऐदलपुर में गई थी। ऐदलपुर में कन्हैया लाल की बेटी पूजा से उसकी शादी हुई।
बुधवार सुबह करीब वह दुल्हन लेकर घर पहुंचे थे। पूरे दिन घर में खुशी का माहौल रहा। शाम के समय युवाओं ने डीजे मंगाया हुआ था और परिजन उस पर नृत्य कर खुशियां मना रहे थे। रात को दलवीर बिना किसी को बताए घर से निकल गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें दलवीर की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। दलवीर की मौत से परिवार में गम का माहौल है।