HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध, हेल्पलाइन नंबर जारी, ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित,

schedule
2023-12-01 | 15:25h
update
2023-12-01 | 15:25h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध, हेल्पलाइन नंबर जारी, ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित, देखें पूरी जानकारी
HTET Exam: हरियाणा में HTET परीक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध, हेल्पलाइन नंबर जारी, ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित, देखें पूरी जानकारी
Last updated: 01/12/2023 7:55 PM
Share

Haryana HTET Exam: 02 व 03 दिसम्बर को संचालित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट), दिसम्बर-2023 का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अभूतपूर्व प्रबंध किए गये हैं।

विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि लेवल 1, 2 व 3 की होने वाली परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 408 परीक्षा केंद्रों पर 2,52,028 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे, जिनमें 172391 महिला, 79596 पुरूष व 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी हेतु बोर्ड 172 उडऩदस्तों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक ऑब्जर्बर की नियुक्ति की गई है।

डॉ० यादव ने बताया कि एचटेट नकल रहित व शांतिपूर्वक संचालन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी/कर्मचारी इसे गंभीरता से लें तथा प्रदेश के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा आज प्रदेश के आला-अफसरों तथा सभी उपायुक्तों और पुलिस के अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए एचटेट को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने बारे निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा हरियाणा श्रीमती आशिमा बराड़, भा.प्र.से., अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) श्रीमती ममता सिंह, भा.पु.से. एवं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव द्वारा भी अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सम्बोधित किया गया।

Advertisement

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं की पल-पल की मानिटरिंग करने के उद्देश्य से भिवानी बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सैन्टर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में एचटेट का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द 200 मीटर की परिधि में धारा-144 स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल परीक्षा आरम्भ होने से काफी समय पूर्व परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात रहेगा।

उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना पहचान-पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक, सीसीटीवी इत्यादि के कर्मचारियों के लिए भी पहचान-पत्र पहनना अनिवार्य है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा का समय 02 दिसम्बर शनिवार को सांय 3:00 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर रविवार को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा का समय प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा व परीक्षार्थियों का प्रवेश समय प्रात: 07:50 पर प्रारम्भ होकर 09:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

इसी प्रकार 03 दिसम्बर रविवार को ही लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा का समय सांय 3:00 बजे से 05:30 रहेगा तथा परीक्षार्थियों का प्रवेश 12:50 मिनट पर प्रारम्भ होकर 02:00 बजे तक रहेगा, इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।

परीक्षा आरम्भ होने से 1 घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी को किसी भी अवस्था में केन्द्र/विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षार्थी इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिन्ट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना है तथा वैसी ही रंगीन फोटो जोकि ऑनलाईन फार्म के दौरान प्रयोग में लाई गई थी, प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर वैसी रंगीन फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर केंद्र पर जमा करवाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ, केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक अमला अथवा परीक्षा के लिए किसी भी अन्य ड्यूटी पर नियुक्त व्यक्ति की परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है अथवा परीक्षा की पवित्रता भंग करने मे संलिप्तता पाई जाती है जो उनके खिलाफ भी शून्य सहनशीलता की नीति के तहत सख्ती से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा का संचालन एक सामूहिक कार्य है, जिसके लिए प्रशासन, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है तथा बोर्ड को यह पूर्ण विश्वास है कि इन सभी का महत्वपूर्ण सहयोग व सक्रिय भागीदारी से परीक्षाएं बाधा-रहित संचालित होंगी।

उन्होंने अपील कि इस परीक्षा के यज्ञ रूपी कार्य में अपनी कत्र्तव्य परायणता की आहुति डालकर इस परीक्षा का सफल आयोजन करवाने में सहयोग करें। शिक्षा बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है, जिसके हैल्पलाईन नम्बर 01664-254302, 254304, 254601 व 254604 तथा वॉट्सअप नं० 8816840349 रहेंगे।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 05:32:48
Privacy-Data & cookie usage: