Top News Haryana
Health news : हरियाणा के जींद जिले में जिला मुख्यालय पर सिविल अस्पताल में तीन नए चिकित्सक मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल में एनएचएम के तहत एक बाल रोग विशेषज्ञ सहित तीन नए चिकित्सक मिले हैं। जबकि लगभग एक साल के लिए पीजीआइ रोहतक में ट्रेनिंग पर गई बाल रोग विशेषज्ञ डा. सीमा वशिष्ठ ने भी अस्पताल में ड्यूटी को ज्वाइन कर लिया है।
दो बाल रोग विशेषज्ञ मिलने के चलते अब ओपीडी चलाने के लिए साथ-साथ शिशु वार्ड में 24 घंटे सेवाएं मिल पाएंगी। फिलहाल बाल रोग विशेषज्ञ की कमी के चलते ओपीडी के साथ शिशु वार्ड को चलाना मुश्किल हो रहा था। इसके अलावा एक आहार विशेषज्ञ की भी नियुक्ति हुई है। इनकी नियुक्ति के बाद मरीजों को आहार से संबंधित जानकारी ले सकेंगे। नागरिक अस्पताल में करीब 55 चिकित्सकों के पद हैं, लेकिन (Health news) फिलहाल 28 चिकित्सक ही तैनात हैं और बाकि पद खाली पड़े हुए हैं।
इसके चलते मरीजों को इलाज के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। सामान्य रोग विशेषज्ञ के कार्यालय के बाहर तो लंबी लाइन लगी रहती है। जहां पर एक चिकित्सकों (Health news) को कम से कम 300 से 400 ओपीडी करनी होती हैं। ज्यादा ओपीडी का बोझ होने के कारण चिकित्सक मरीज का सही तरीके से चेकअप तक नहीं कर पाते हैं।
फिजिशियन नहीं होने से मरीज परेशान
नागरिक अस्पताल में एकमात्र फिजिशियन लंबी छुट्टी पर चल रही है। अस्पताल में कोई भी फिजिशियन नहीं होने से जहां ओपीडी नहीं हो पाती है और मरीजों को निजी अस्पताल या सामान्य रोग विशेषज्ञ से ही दवाई लेकर काम चलाना पड़ रहा है। फिजिशियन नहीं होने के कारण प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को लगने वाले दिव्यांग कैंप के लिए भी दूसरे जिले से फिजिशियन को डेपुटेशन पर बुलाना पड़ता है। पहले फिजिशियन की (Health news) लगभग 250 के करीब ओपीडी होती थी।
एक्सरे के लिए पांच रेडियोग्राफर मिले
स्वास्थ्य विभाग को पांच नए रेडियोग्राफर भी मिले हैं। रेडियोग्राफर की कमी के चलते उचाना, सफीदों व नरवाना में एक्सरे मशीन चलाने के लिए रेडियोग्राफर नहीं मिल रहे थे। जिला मुख्यालय से ही रेडियोग्राफर भेजकर वहां पर सप्ताह में एक या दो दिन निर्धारित किया गया था। अब वहां पर प्रतिदिन (Health news) एक्सरे हो पाएंगे, इसके अलावा अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर भी रेडियोग्राफर तैनात रहेगा। पहले केवल आन काल कर्मचारी की तैनाती की जाती थी।
डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा दूसरे चिकित्सक भी मिले हैं। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन (Health news) का प्रयास है कि मरीजों को हर सुविधा मिल सके और बेहतर इलाज मिल सके।