Haryana News : हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद को रेलमार्ग से चंडीगढ़ से जोड़ने की तैयारी, सांसद ने बताया पूरा

schedule
2023-12-01 | 10:05h
update
2023-12-01 | 10:05h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Haryana News : हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद को रेलमार्ग से चंडीगढ़ से जोड़ने की तैयारी, सांसद ने बताया पूरा फॉर्मूला
Priyanka Sharma01/12/2023
37
Haryana News Preparation to connect Sirsa and Fatehabad of Haryana with Chandigarh by rail, MP told the complete formula
Post Views: 112

Haryana News : सिरसा व फतेहाबाद जिला को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से रेलवे माध्यम से जोड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही रेलवे सुविधाओं के रुप में जिलावासियों को सौगात मिलेगी। वे गुरुवार को अपने सिरसा निवास स्थान पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि सिरसा व फतेहाबाद जिला में पांच रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन के रुप में तैयार किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देश बनें। इसलिए देश के इंफ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत करने के लिए प्रत्येक राज्य के सड़क तंत्र को विकसित किया जा रहा है।

 

Haryana News Preparation to connect Sirsa and Fatehabad of Haryana with Chandigarh by rail, MP Sunita Duggal told the complete formula

 

इसी कड़ी में आज से पूरे प्रदेश में (Haryana News ) विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें योजनाओं के प्रति जागरुक करना इन यात्रा का मुख्य उदेश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सिरसा में टेक्सटाइल व फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए रुपरेखा तैयार की जा रही है। सरकार के निर्देशानुसार उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद के कार्यक्रम पूरे कर लिए हैं।

 

Read Also : हरियाणा की मंत्री का बड़ा एक्शन, बिजली निगम के SDO को किया सस्पेंडAMP

 

जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाता है और समस्याओं की (Haryana News ) शिकायतों की एक प्रति को मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजा जाता है, जिन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं संज्ञान लेते हैं।

 

PM kisan: PM किसान के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 16वीं किस्त मिलेगी 2 हजार रुपये, तुरंत जानेंAMP

Priyanka Sharma01/12/2023
37
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 13:20:16
Privacy-Data & cookie usage: