E ticketing scam : ई-टिकटिंग हेराफेरी की आशंका के चलते रोडवेज के एक और इस डिपो में जांच शुरू, 27 लाख के

schedule
2023-12-05 | 10:39h
update
2023-12-05 | 10:39h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana E ticketing scam : ई-टिकटिंग हेराफेरी की आशंका के चलते रोडवेज के एक और इस डिपो में जांच शुरू, 27 लाख के गोलमाल की आशंका
Priyanka Sharma05/12/2023
43
E ticketing scam Investigation started in another depot of Roadways due to fear of e-ticketing rigging, fear of embezzlement of Rs 27 lakh
Post Views: 114

E ticketing scam :  बुकिंग ब्रांच में रिकार्ड खंगालना शुरू, जानिए पूरी डिटेल

E ticketing scam : हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो में ई-टिकटिंग में गड़बड़झाले की आशंका के मद्देनजर अब भिवानी डिपो में भी बुकिंग ब्रांच में जांच शुरू हो गई है। रोडवेज के पांच से छह कर्मियों पर इसकी आंच आ सकती है। विभाग की प्रारंभिक जांच में भिवानी डिपो में ई-टिकटिंग को लेकर करीब 27 लाख रुपए के गोलमाल की आशंका है। हालांकि जांच के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी डिपो में ई-टिकटिंग मशीन को लागू किया है। यात्रियों को ई-टिकटिंग से टिकट दी जा रही है। शुरुआत से ही इस व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं, मगर अब ई-टिकटिंग में भी कर्मचारियों ने हेराफेरी का रास्ता ढूंढ लिया है।

ई-टिकटिंग (E ticketing scam) से टिकट का रोजाना हिसाब विभाग की बुकिंग शाखा में देना अनिवार्य है। लंबी दूरी पर चलने वाले परिचालक अगले दिन वापसी पर टिकट का हिसाब कार्यालय में जमा कराते हैं। मगर ई-टिकटिंग में कई रूटों पर लाखों का गोलमाल की आशंका है। जिनका हिसाब बुकिंग ब्रांच में भी नहीं मिल रहा है।

 

E ticketing scam Investigation started in Bhiwani depot of Roadways due to fear of e-ticketing rigging, fear of embezzlement of Rs 27 lakh

 

Advertisement

अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में अब तक करीब 27 लाख का गोलमाल होने का अंदेशा जताया जा चुका है। जबकि छह रोडवेज परिचालकों पर भी विभाग की जांच की आंच आने की आशंका है। हालांकि अभी (E ticketing scam) तक रोडवेज अधिकारियों की तरफ से इन कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, मगर यह तय जरूर है कि पहले इनसे जवाब तलब होगा और फिर इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अंबाला डिपो में गोलमाल उजागर होने के बाद भिवानी डिपो में  ई-टिकटिंग की हेराफेरी की जांच तेज हुई है। 

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के भिवानी डिपो के बेड़े में शामिल 215 रोडवेज बस रोजाना ही करीब 38 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती हैं। इसमें 140 बस भिवानी बस स्टैंड से चलाई जा रही हैं जबकि 40 बस तोशाम सब डिपो और 35 बस लोहारू सब डिपो से (E ticketing scam) संचालित होती हैं। भिवानी में करीब 110 से अधिक लोकल व इंटर स्टेट रूट हैं।

 

ये भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री सफर करने वालों की बढ़ेगी टेंशन, अब ये तरीका अपनाया जाएगाAMP

 

जिन पर रोडवेज की बस दौड़ लगा रही हैं। इन सभी रूटों पर रोडवेज बसों में ई-टिकटिंग से ही यात्रियों को टिकट दी जा रही है। रोजाना ही भिवानी डिपो से औसतन 25 हजार से अधिक मुसाफिर गंतव्य तक जाने के लिए सफर करते हैं। जिनसे भिवानी डिपो की रोजाना की आमदनी करीब 14 से 15 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।

 

भिवानी डिपो में ई-टिकटिंग को लेकर बुकिंग ब्रांच की टीम जांच कर रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही हैं। रोडवेज बसों में यात्रियों को ई-टिकटिंग से टिकट दी जा रही है। ई-टिकटिंग (E ticketing scam) में गड़बड़ी को लेकर अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट कह पाना मुश्किल है।
–डॉ नेत्रपाल खत्री, महाप्रबंधक, भिवानी डिपो ।

 

 

Green Field Express Way: हरियाणा के बीचोंबीच गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, 8 से ज्यादा राज्यों को आपस में जोड़ेगाAMP

Priyanka Sharma05/12/2023
43
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 04:07:23
Privacy-Data & cookie usage: