Tata Nexon EV 2024: सिर्फ 12.48 लाख में लाएं अपने 500 कि.मी रेंज वाली Tata Nexon EV, यहां जाने पूर्ण जानकारी

schedule
2024-10-12 | 12:03h
update
2024-10-12 | 12:03h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Tata Nexon EV 2024: सिर्फ 12.48 लाख में लाएं अपने 500 कि.मी रेंज वाली Tata Nexon EV, यहां जाने पूर्ण जानकारी
Priyanka Sharma12/10/2024
103
Bring your Tata Nexon EV with 500 km range for just Rs 12.48 lakh,
Post Views: 379

Tata Nexon EV 2024: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा की नेक्सन ईवी बजट में आने वाली एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 350 लीटर की बूट स्पेस, 148 bhp की पावर जेनरेट करने वाली पावरफुल मोटर और 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने वाली बड़ी बैटरी मिलती है, वहीं इसे ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

भारत के बाजार में जानेमाने दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स सभी सेक्टर में अपने वाहन लॉन्च कर चुकी है, कंपनी ने तेजी से ग्रो हो रहे ईवी सेक्टर में भी अपनी गाडियां लॉन्च कर दी हैं जिनमें से एक नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) भी है। आईए नेक्सन ईवी की सुविधाओं और कीमत के बारे में जानते हैं।

Advertisement

Tata Nexon EV में मिलते हैं बैटरी पैक के बेहत्तरीन दो विकल्प
सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी करीब 15 वेरिएंट्स में खरीदी जा सकती है, इसके कुछ वेरिएंट्स में आपको 127 bhp की पावर जेनरेट करने वाली मोटर और 40.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी देखने को मिलेगी, जो फुल चार्ज होने के बाद 390 किलोमीटर तक चल सकती है,

जबकि कुछ वेरिएंट्स में 148 bhp की पावर जेनरेट करने वाली दमदार मोटर और 46.08 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने के बाद 500 कि.मी की रेंज में चल सकती है।

40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी ये कार
पाठकों बता दें कि, टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आती है, 7.2kW के चार्जर से जहां यह फुल चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लेती है, वहीं 60kW के चार्जर से यह महज 40 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

12.48 से शुरू होती है Tata Nexon EV की कीमत
टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि, इसकी बेस वेरिएंट Nexon EV Creative Plus MR की एक्स शोरूम कीमत 12.48 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वैरियंट Nexon EV Empowered Plus 45 Red Dark की एक्स शोरूम कीमत 17.19 लाख रुपए रखी गई है।

Priyanka Sharma12/10/2024
103
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 17:28:37
Privacy-Data & cookie usage: