Winter assembly session : हरियाणा के इस जिले के किसानों की पौ-बारह, 7400 एकड़ जमीन में विकसित होगी औ‌द्योगिक

schedule
2023-12-15 | 07:57h
update
2023-12-15 | 07:59h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Winter assembly session : हरियाणा के इस जिले के किसानों की पौ-बारह, 7400 एकड़ जमीन में विकसित होगी औ‌द्योगिक मॉडल टाउनशिप
Priyanka Sharma15/12/2023
41
Winter assembly session Industrial model township will be developed in 7400 acres of land owned by the farmers of Jind district of Haryana
Post Views: 85

Winter assembly session : विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी यह बड़ी जानकारी

 

Winter assembly session : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जिला जींद में एनएच-152 डी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के क्रॉस जंक्शन के पास एक औ‌द्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।  दुष्यंत चौटाला आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का ज़वाब दे रहे थे।

डिप्टी सीएम ने बताया कि जिला जींद में राज्य सरकार की मंजूरी लेने के बाद दो संभावित स्थलों की पहचान की गई है और सभी तंत्रों यानी ई-भूमि, लैंड पूलिंग पॉलिसी-2022 और लैंड पार्टनरशिप पॉलिसी-2022 के माध्यम से खरीद के लिए प्रक्रिया की गई है। ई-भूमि पोर्टल पर भूमि मालिकों से प्राप्त (Winter assembly session) प्रतिक्रियाओं के आधार पर साइट/क्षेत्र को अंतिम रूप दिए जाने के बाद एचएसआईआईडीसी (HSIIDC) द्वारा विस्तृत विशिष्ट साइट मूल्यांकन किया जाएगा।

 

Industrial model township will be developed in 7400 acres of land owned by the farmers of Jind district of Haryana

 

दुष्यंत चौटाला ने  दोनों स्थलों के गांवों का विवरण देते हुए (Industrial Model Township) बताया कि साइट-1 (अस्थायी क्षेत्र 2000 एकड़) जिसमें खरक गाडियान (लगभग 440 एकड़), धतरथ (लगभग 1080 एकड़), जामनी (315 एकड़ लगभग), खेरी तलोदा (150 एकड़ लगभग) और अमरावली खेड़ा (15 एकड़ लगभग ) में जमीन प्रस्तावित है। इसी प्रकार , साइट- II (अस्थायी क्षेत्र 1800 एकड़) के गांव जामनी (लगभग 890 एकड़), भूरान (610 एकड़ लगभग), अमरावली खेड़ा (300 एकड़ लगभग) जमीन प्रस्तावित है।

 

Read Also : लिव इन रिलेशनशिप, लड़कियों के विवाह की आयु 21 करने के विरोध में उतरी खाप पंचायतेंAMP

 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि (Industrial Model Township) जींद जिला के गांव जामनी, अमरावली खेड़ा, खरक गाडियान, धतरथ और भूरान की राजस्व सम्पदा  सफीदों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है तथा गाँव खेड़ी तलौदा की राजस्व सम्पदा जींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत (Winter assembly session) आती है।

 

 

crèche centers : हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेंगे क्रैच केंद्रAMP

Priyanka Sharma15/12/2023
41
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.04.2025 - 14:51:14
Privacy-Data & cookie usage: