crèche centers : हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेंगे क्रैच केंद्र

Top News

schedule
2023-12-13 | 09:19h
update
2023-12-13 | 09:19h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana crèche centers : हरियाणा में महिलाओं के लिए खुशखबरी, कामकाजी महिलाओं के लिए खुलेंगे क्रैच केंद्र
Priyanka Sharma13/12/2023
65
Good news for women in Haryana, crèche centers will open for working women
Post Views: 163

Crèche centers : हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के लिए खोले गए क्रेच के लिए अब मामूली फीस अदा करनी होगी। फीस भी इसलिए ताकि खर्चों को कंट्रोल किया जा सके और बच्चों को और अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

 

प्रदेशभर में अभी तक 170 के करीब क्रेच महिला एवं बाल विकास विभाग खोल चुका है। अगले साल 31 मार्च तक इनकी संख्या बढ़ाकर 500 करने का टारगेट रखा है। नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने (Crèche centers) कामकाजी महिलाओं के लिए क्रेच में बच्चों को रखने के लिए फीस लेने का फैसला किया है। इस संदर्भ में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

 

इसके लिए परिवार पहचान पत्र में दर्शाई गई आमदन को आधार बनाया है। सरकार के द्वारा खोले गए क्रेच में पहले किसी तरह की फीस लेने का कोई प्रावधान नहीं था। अब विभाग ने फीस लेने का नया फैसला किया है। हरियाणा सरकार द्वारा (Crèche centers) कामकाजी महिलाओं की मदद के लिए छह माह से लेकर छह वर्ष तक के बच्चों को रखने के लिए विभिन्न जिलों में क्रेच खोले हैं। क्रेच महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे हैं।

 

Read Also : जींद में प्रिंसीपल द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में SIT ने कोर्ट में पेश की चार्जशीटAMP

 

इनमें समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने का तर्क देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने लिया मासिक फीस तय करने का फैसला है। दरअसल, क्रेच में बच्चों को 8 घंटे तक रखा जाता है। बच्चों की देखरेख के अलावा उनके खाने-पीने, खेलने और लर्निंग का प्रबंध भी क्रेच में किया गया है।

 

 

IPS Tripti Bhatt: आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट ने छोड़ दी थी ये नौकरी, अब बनकर दिखाया ये अफसरAMP

Priyanka Sharma13/12/2023
65
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.04.2025 - 18:01:11
Privacy-Data & cookie usage: