Rewari news: हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बाद, इस जिले में निकलेगी धारदार धूप

Top News Haryana

schedule
2023-12-03 | 07:18h
update
2023-12-03 | 07:18h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Rewari news: हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बाद, इस जिले में निकलेगी धारदार धूप
Priyanka Sharma03/12/2023
43
Post Views: 102

Rewari news: देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले गिरे, जिससे राज्य में ठंड (हरियाणा कोल्ड वेव) का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को बारिश के कारण कोहरा भी छा सकता है।

प्रदेश में लगातार छाए स्मॉग के कारण जिलों की हवा बेहद खराब होती जा रही है. बारिश से कैथल, पंचकुला और सिरसा की हवा सबसे साफ हो गई है. इसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स 40, पंचकुला का 64 और सिरसा का 74 तक पहुंच गया है.

दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना
हरियाणा में 7 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलेंगी, जिससे राज्य में दिन का तापमान सामान्य के करीब रहने की संभावना है, लेकिन संभावना है रात के तापमान में मामूली गिरावट. सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा छाने का अनुमान है।

Advertisement

रेवाड़ी में 3 दिन बाद निकली धूप
3 दिन बाद शनिवार को रेवाड़ी में लोगों को धूप मिली। मौसम का मिजाज बदलने के कारण लगातार तीन दिनों से सूरज नहीं निकल रहा था। हालांकि सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और अधिक कोहरा पड़ेगा। साथ ही कुछ दिनों में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि एक और पश्चिमी खतरा सक्रिय होने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में भी कमी आएगी. फिलहाल अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है. प्रदूषण में भी काफी सुधार हुआ है. अब AQI 202 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में AQI 150 के आसपास दर्ज किया जाएगा.

 

Priyanka Sharma03/12/2023
43
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 05:03:30
Privacy-Data & cookie usage: