UCO Bank Vacancy 2024 : यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, परिक्षा और

schedule
2024-07-06 | 06:24h
update
2024-07-06 | 10:18h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Jobs UCO Bank Vacancy 2024 : यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स को मौका, परिक्षा और इंटरव्यू से होगा चयन
Priyanka Sharma06/07/2024
74
Recruitment for 544 apprentice posts in UCO Bank, graduates will get a chance, selection will be done through examination and interview.
Post Views: 152

UCO Bank Vacancy 2024 : यूको बैंक ने भिन्न-भिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपडेट हुआ है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनमें से सबसे अधिक 85 पद पश्चिम बंगाल के लिए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 47 और ओडिशा के लिए 44 भर्तीयां निकाली गई हैं।

 

कैटेगरी टाईप भर्ती का पूरा विवरण :

  • सामान्य: 278 पद
  • ओबीसी: 106 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 41 पद
  • एससी: 82 पद
  • एसटी: 37 पद
  • कुल 544 पद

 

शैक्षणिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।

 

आयु सीमा :

  • कैंडिडेट की आयु 1 जुलाई 2024 को 20 साल से कम तथा 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD, आदि) के कैंडिडेट को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

 

स्टाइपेंड :
15 हजार रुपए प्रतिमाह

 

चयन प्रक्रिया :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

 

ऐसे करें आवेदन :

  • आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाएं।
  • इसके बाद आप होमपेज पर UCO Bank Apprentice 2024 के लिए दिए गए “Click Here to Apply Online” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप “Click Here for New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • इस तरह आप चयन प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद आप फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Priyanka Sharma06/07/2024
74
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.05.2025 - 10:21:33
Privacy-Data & cookie usage: