Railway Recruitment: रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Top News Haryana

schedule
2023-11-29 | 09:53h
update
2023-11-29 | 09:53h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Viral > Railway Recruitment: रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Railway Recruitment: रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Last updated: 29/11/2023 2:23 PM
Share

Railway Recruitment: अगर आप रेलवे में शामिल होने का मौका तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे एनईआर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Advertisement

जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट ner..nd.anra.lways.gov..n पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अभियान अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2023 है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे अपरेंटिस के कुल 1104 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और संबंधित ट्रेड/ब्रांच में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। प्रतिशत 50 फीसदी रखा गया है.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये है वैकेंसी डिटेल्स

मैकेनिकल फैक्ट्री/गोरखपुर: 411 पद

कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जंक्शन: 155 पद

मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर: 151 पद

डीजल शेड/गोंडा: 90 पद

कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद

कैरिज एंड वैगन/लज्जतनगर: 64 पद

सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद

डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद

ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद

ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर पूर्व रेलवे एनईआर गोरखपुर एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए। .nd.anra.lways.gov.in पर जाएं।

चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर रेलवे गोरखपुर अपरेंटिस 2023 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।

चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।

चरण 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र की जांच करें और सबमिट करें।

चरण 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

चरण 7: अंत में, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लेना चाहिए।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 06:39:06
Privacy-Data & cookie usage: