Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल के रेट में आई मामूली गिरावट, देखे ताजा रेट

Top News Haryana

schedule
2023-12-09 | 06:10h
update
2023-12-09 | 06:11h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Petrol diesel price: पेट्रोल डीजल के रेट में आई मामूली गिरावट, देखे ताजा रेट
Priyanka Sharma09/12/2023
40
Post Views: 86

Petrol diesel price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बेहद मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह 6 बजे के आसपास WTI क्रूड लाल निशान में रहते हुए 75.78 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था. वहीं, ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट आई है और यह 82.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों में बदलाव किया जाता है. जून 2017 से पहले हर 15 दिन में कीमतों में संशोधन किया जाता था.

पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे सस्ता हो गया है. उत्तराखंड, तेलंगाना और पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और मणिपुर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर – मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर – चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर

Advertisement

इन शहरों में कितनी बदली कीमतें?
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. – गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है. -लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. -पटना में. पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. – पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर रोज सुबह 6 बजे नई दरें जारी की जाती हैं
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलती हैं और नई दरें जारी होती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है। यही वजह है कि हमें पेट्रोल-डीजल इतना महंगा खरीदना पड़ रहा है.

इस तरह आप आज की ताजा कीमतें जान सकते हैं
पेट्रोल-डीजल का दैनिक रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक 9224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और BPCL ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर एसएमएस भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice और अपने शहर का कोड टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत जान सकते हैं।

 

Priyanka Sharma09/12/2023
40
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 07:45:07
Privacy-Data & cookie usage: