Love Marriage video viral : 70 साल के बुजुर्ग की दीवानी हुई 20 साल की युवती, बुजुर्ग से शादी रचाकर ही मानी -

schedule
2024-04-08 | 13:10h
update
2024-04-08 | 13:10h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Love Marriage video viral : 70 साल के बुजुर्ग की दीवानी हुई 20 साल की युवती, बुजुर्ग से शादी रचाकर ही मानी
Priyanka Sharma08/04/2024
38
Post Views: 704

Love Marriage video viral : सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रहा वीडियों मे हैरान करने वाली घटना सामने आई, करीब 20 साल की युवती ने 70 साल के बुजुर्ग के संग प्रेम करके शादी रचाई।

सोशल मीडिया पर दुनिया मेें हैरान करने वाली घटनाओं की वीडियों दिन प्रतिदिन होती ही रहती है। इसी प्रकार कुछ घटनाएं सामने आ जाती है, जिन पर आंखों देखी विश्वास नहीं कर सकते हैैं। अभी ठीक वैसा ही एक नजारा वायरल है। 20 साल की लड़की का प्यार 70 साल के बुड्डे के इस कदर परवान चढ़ा कि वो बुड्डे से ही शादी करके मानी। इस प्रकार वीडियों ने नेटिजन्स को हैरत में डाल दिया है।

 

लड़की ने कैसे रचाई शादी ?

लड़की बुड्डे के प्यार में इस कदर डूब गइ कि उसने अपने प्यार के जादू से बुड्डे को शादी करने के लिए मना लिया। वायरल विडियों (Love Marriage video viral) मेें देखा जा रहा है कि लड़की और बुर्जुग शादी के जोड़े में एक दूसरे के सामने मुस्कानी मिजाज में खड़े है। दोनों के हाथ में वरमाला नजर आ रही है। ऐसे में लड़की पहले बुजुर्ग के गले में वरमाला डालती है और तुरंत उसके बाद बुजुर्ग भी वैसा ही करता है। इधर आसपास खड़े मेहमान भी बहुत खुशी से दोनो के उपर फूलों की बरसात करते हैं।

 

वीडियों पर लोगों ने क्या रियक्ट किया ?

भारत में ऐसे समाज भी है, जहां युवाओं को शादी करने के लिए सरकारी नौकरी या बड़े व्यापार के लिए पढ़ना लिखने का गहन संघर्ष करना पड़ता है। इस प्रकार बेरोजगार युवाओं के सामने ऐसी विडियों (Love Marriage video viral) आती हैं। जाहिर सी बात है, उनके दिल को हताशा लगे की। शादी का ये वीडियों सोशल मीडिया (Love Marriage video viral) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस कदर छाया हुआ कि, वीडियों पे अभी तक हजारों लाखों की तादाद में व्यूज और लाईक बटोर चुके हैं।

इस पर नेटिजन्स भी जमकर कंमेट कर रहे है। एक यूजर ने अपने कंमेट बॉक्स में लिखा, घोड़ो को मिल नी रही घास, गधे खा रहे है च्वनप्रास। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, युवा सीखों बुजुर्गों से सीखों लड़कियों को प्रेम में कैसे पटाया जाता है, बस तुम सरकारी नौकरी की तैयारी में अपनी जिंदगी को बर्बाद करते रहना। इस तरह लोग विडियों पर मजेदार कंमेट करके सुर्खियां बटोर रहें हैं।

Priyanka Sharma08/04/2024
38
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 07:35:25
Privacy-Data & cookie usage: