Parliament security breach : दिल्ली से स्पेशल टीम पहुंची घसो की नीलम के घर, टीम ने खंगाला नीलम का कमरा

Top

schedule
2023-12-18 | 07:01h
update
2023-12-18 | 07:05h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
HaryanaCrime Parliament security breach : दिल्ली से स्पेशल टीम पहुंची घसो की नीलम के घर, टीम ने खंगाला नीलम का कमरा
Priyanka Sharma18/12/2023
38
Parliament security breach Special team from Delhi reached Ghasso's Neelam's house, the team searched Neelam's room
Post Views: 97

Parliament security breach : दो से तीन बैंक अकाउंट की कॉपी, किताबें साथ लेकर गई

Parliament security breach : संसद में कलर स्मॉग के साथ प्रदर्शन करने वाली जींद के गांव घसो खुर्द की नीलम के घर रविवार रात को करीब साढ़े 12 बजे दिल्ली से स्पेशल टीम पहुंची और नीलम के कमरे को खंगाला। इस दौरान उचाना थाना पुलिस भी साथ रही।

 

स्पेशल टीम कमरे की तलाशी लेने के बाद नीलम के दो से तीन बैंक अकाउंट की खाता कॉपी और कुछ किताबें साथ लेकर गई है। टीम में स्थानीय पुलिस समेत 15 से 20 सदस्य थे, जो रात को नीलम के घर पहुंचे थे। हालांकि इस दौरान मीडिया (Parliament security breach) से दूरी बनाए रखी और कुछ भी बात कहने से बचे।

 

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे पांच से छह गाडिय़ां गांव घसों खुर्द में नीलम (Parliament security breach) के घर के बाहर आकर रूकी। परिवार के लोग सोए हुए थे, उन्हें उठाया गया और नीलम का कमरा पूछकर वहां कमरे को खंगाला गया। नीलम के भाई के रामनिवास के अनुसार पुलिस को वहां नीलम के इलाहाबाद, एचडीएफसी बैंक के अकाउंट की खाता कॉपी मिली, जिसे उन्होनें अपने साथ ले लिया।

 

इसके अलावा कुछ किताबें और एक डायरी नीलम की थी, जो पुलिस को कमरे में मिली। उसे भी (Parliament security breach) पुलिस ने अपने साथ ले लिया और तलाशी के बाद टीम वापस चली गई। परिवार के लोगों ने नीलम से मिलने के बारे में पूछा तो टीम ने कहा कि कोर्ट के माध्यम से ही नीलम से वह लोग मिल पाएंगे। दिल्ली से आई स्पेशल टीम 15 से 20 मिनट तक नीलम के घर रूकी और कमरे को खंगाला। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

 

मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर किसी बात का भी जवाब नहीं दिया गया और मीडिया से बचते हुए टीम गाड़ी में बैठकर वापस रवाना हो गई। टीम में दो महिला कर्मचारी और 12 से 13 पुरुष कर्मी थे। नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि (Parliament security breach) नीलम की डायरी में उसकी सहेलियों के नंबर आदि थे। कुछ किताबें थी जो महापुरुषों की और किसान आंदोलन, सरकार की नीतियों संबंधी थी।

 

Priyanka Sharma18/12/2023
38
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
07.03.2025 - 17:48:22
Privacy-Data & cookie usage: