Aadhar Cart Loan Policy : आधार कार्ड पर मिल रहा है 50.000 रू तक का लोन, कैसे मिलेगा जाने प्रोसेस

Top News

schedule
2024-04-06 | 16:13h
update
2024-04-06 | 16:13h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral Aadhar Cart Loan Policy : आधार कार्ड पर मिल रहा है 50.000 रू तक का लोन, कैसे मिलेगा जाने प्रोसेस
Priyanka Sharma06/04/2024
34
Post Views: 77

Aadhar Cart Loan Policy : घर-परिवार को चलाने के लिए कोई सदस्य व्यापार की दुनिया में रखता है तो, वह लोन लेकर आर्थिक सहायता पाकर किसी क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू करता है। ज्यादातर गरीब परिवारों के लोग लोन लेकर किसी क्षेत्र में व्यापार करने लगते है। ऐसे में आप भी आधार कार्ड से 50 हजार रूपये तक का लोन लेकर किसी क्षेत्र में कार कर सकते हो। लोन लेने के लिए आपकी क्या योग्यताएं रहेंगी आए जानें ?

 

आपके पास आधार कार्ड से लोन उपलब्ध करने के लिए ये निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए

ऋण आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य होगी।
आवेदक क़ानूनी रूप से दिवालिया या भगोड़ा घोषित नहीं होना चाहिए।
आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उसमे अधिक होना अनिवार्य होगी।
आधार कार्ड की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000/- रुपए होना अनिवार्य होगी।

 

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
बैंक खाता पासबुक
आवेदक का आधार कार्ड
मोबाईल नंबर
पेन कार्ड

 

आधार कार्ड पर इच्छुक रेट

आधार कार्ड से मिलने वाले लोन पर पर्सनल लोन (Aadhar Cart Loan Policy) के बराबर ही ब्याज दर भी देनी होगी। खास तोर पर ये ब्याज दर 10.50% से लेकर 14% तक होती हैं। अब ये ब्याज दर आप जिस बैंक या संस्था से लोन ले सकते है। जिसकी पॉलिसी के मुताबिक अलग- अलग बताई जाएगी।

कैसे मिलेगा आधार कार्ड से 50,000 तक का पर लोन जाने प्रोसेस

आधार कार्ड से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपको वेबसाइट में पर्सनल लोन के सेक्शन को खोलना होगा।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपका नामए मोबाईल नंबरए जन्म दिनांकए आधार कार्ड संख्याए पेन कार्ड आदि जानकारी भरनी होगी।
ध्यान रखें, पेज में ये सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
उसके बाद आप नेक्स्ट टेब को खोले।
अब इस पेज पर ऋण राशि तथा अवधि को चुने।
अब संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपके दस्तावेज तथा पात्रता की जांच की जाएगी।
पात्र पाये जाने की स्थति में ऋण आवेदन को मंजूरी प्रदान की जायेगी।
वहीं अपात्र पाये जाने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
पात्र पाये जाने पर बैंक की एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें ?

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आप भी आधार कार्ड  (Aadhar Cart Loan Policy) से पर्सनल लोन सेक्शन में आधार कार्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Priyanka Sharma06/04/2024
34
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 02:41:24
Privacy-Data & cookie usage: