Jind Police new Plan : महिला अपराध रोकने के लिए सिविल ड्रेस में तैनात किए जाएंगे पुलिस कर्मी

Top News

schedule
2023-10-25 | 13:03h
update
2023-10-25 | 13:03h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Crime > Jind Police new Plan : महिला अपराध रोकने के लिए सिविल ड्रेस में तैनात किए जाएंगे पुलिस कर्मी
Jind Police new Plan : महिला अपराध रोकने के लिए सिविल ड्रेस में तैनात किए जाएंगे पुलिस कर्मी
Last updated: 25/10/2023 4:33 PM
Share
Jind Police Police personnel will be deployed in civil dress to stop crimes

Jind Police : सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी व पटाखे छोड़ने वाले मोटरसाइकिल चालकों के होंगे चालान

Jind Police : : महिला अपराध को रोकने व सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एसपी सुमित कुमार (SP Sumit Kumr) ने सभी थाना प्रभारी व अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। महिला के विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए बसों में, स्कूल, कालेजों, बस स्टैंड के आसपास वर्दी व सिविल वर्दी में महिला व पुरुष कर्मचारियों की तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा निर्देश (Jind Police) जारी किए गए हैं।

Advertisement

इसके अंतर्गत जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में शिकायत पेटी लगाई गई है। इसमें शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे (Jind Police) उत्पीड़न से संबंधित शिकायत उस पेटी में डाल सकते हैं। उस शिकायत की जांच बिना शिकायतकर्ता का नाम उजागर किए हुए पुलिस के सक्षम अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

साइलेंसर बदलने वाले मिस्त्रों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी (DSP) ने बताया कि एसपी सुमित कुमार ने सड़क सुरक्षा के संबंध में भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा बजाकर (Jind Police) दहशत फैलाने वाले, बिना नंबर के वाहन चालकों, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Jind Police Police personnel will be deployed in civil dress to stop crimes

 

इस संबंध में जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा साइलेंसर बदलकर दहशत फैलाने वाले वाहन (Jind Police) चालकों के चालान तो किए ही जाएंगे। इसके साथ-साथ शहर के पटाखा साइलेंसर लगाने वाले बाइक मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

 

Read Also : हरियाणा का जींद प्रदूषण की चपेट में, ग्रैप लागूAMP

 

जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में शिकायत पेटी लगाई गई है। इसमें शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे उत्पीड़न से संबंधित शिकायत उस पेटी में डाल सकते हैं। उस शिकायत की जांच बिना शिकायतकर्ता का नाम उजागर किए हुए पुलिस के सक्षम अधिकारियों द्वारा अमल में लाई जाएगी व दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी मुख्यालय जोगिन्द्र सिंह (DSP Joginder Singh) ने बताया कि महिला सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.10.2024 - 05:58:50
Privacy-Data & cookie usage: