Jind news : जींद में सरपंच और उसकी पत्नी को पीटा, जाति सूचक गालियां दी, SC ST एक्ट केस दर्ज

Top News Haryana

schedule
2024-03-18 | 07:56h
update
2024-03-18 | 07:56h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Crime Jind news : जींद में सरपंच और उसकी पत्नी को पीटा, जाति सूचक गालियां दी, SC ST एक्ट केस दर्ज
Priyanka Sharma18/03/2024
39
Jind news: Sarpanch and his wife beaten, caste based abuses in Jind, SC ST Act case registered
Post Views: 96

Jind news : हरियाणा के जींद जिले के गांव मांडो खेड़ी में सरपंच और उसकी पत्नी को गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सरपंच की पत्नी को जातिसूचक गलियां भी दी। सदर थाना पुलिस ने गांव के ही 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जाति सूचक गालियां देने, एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अनीता पत्नी अनिल लाठर (Anil Lather) ने बताया कि उसका पति वर्तमान में गांव का सरपंच है। वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती है लेकिन उसने अनिल लाठर से हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की हुई है, जो जनरल कैटेगरी से है। इससे पहले गांव में हुए उपचुनावों में वह गांव की सरपंच रह चुकी है। गांव के आनंद, सतबीर, बलजीत, प्रवीन, निक्कू सिंह, आर्यन, शकुंतला, पूनम, सुमन पत्नी प्रवीन, अंजू पत्नी निक्कू, किस्सो पुत्री ओमप्रकाश, बलजीत सिंह उनके परिवार से रंजिश रखे हुए हैं। उसके पति के जाट जाति से होने और उसके अनुसूचित जाति से संबंध रखने के कारण उनसे रंजिश रखी जा रही है।

Advertisement

 

पहले भी उपरोक्त आराेपित उससे जातिसूचक गालियां देते थे। 16 मार्च को गांव का ही रामपाल अपने मकान का निर्माण कर रहा था तो उसका पति भी वहीं गया हुआ था। वहां ड्रोन से मैपिंग के बाद निशानदेही को लेकर बात चल रही थी। तभी सतबीर की पत्नी शकुंतला ने उसके पति को गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और उसकी हत्या करने के इरादे से साजिश के तहत उसे पकड़ लिया। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उस पर लाठी, जेली, गंडासे के साथ हमला कर दिया। इसमें अनिल लाठर बुरी तरह से घायल हो गया। उसके दांत तक टूट गए।

 

जब उसे पता चला तो वह मौके पर पहुंची तो उसके जातिसूचक गालियां देते हुए उसे भी मारने के लिए दौड़े। उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और गलत हकरतें भी की। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। सदर थाना पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Priyanka Sharma18/03/2024
39
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 06:23:03
Privacy-Data & cookie usage: