Jind news : जींद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में पैनल का खुलासा, प्रिंसीपल पर लगे आरोप एकदम सही, एक

schedule
2023-11-14 | 07:52h
update
2023-11-14 | 12:08h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Crime > Jind news : जींद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में पैनल का खुलासा, प्रिंसीपल पर लगे आरोप एकदम सही, एक छात्रा कर चुकी सुसाइड
Jind news : जींद छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले में पैनल का खुलासा, प्रिंसीपल पर लगे आरोप एकदम सही, एक छात्रा कर चुकी सुसाइड
Last updated: 14/11/2023 4:38 PM
Share
Jind news Panel's revelation in the case of molestation of Jind girl students, allegations against the principal are absolutely true

Jind news : प्राचार्य का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

 

Jind news : हरियाणा के जींद के उचाना में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने के मामले में डीसी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रिंसीपल पर जो आरोप लगे हैं, वो एकदम सही हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक छात्रा तो सुसाइड तक कर चुकी है। यह छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।

Advertisement

 

सूत्रों की मानें तो इस छात्रा नें सितंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूल से घर लौटने के बाद अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए थे और उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

 

Jind news Panel’s revelation in the case of molestation of Jind girl students, allegations against the principal are absolutely true

 

छात्रा के सुसाइड के बाद पीडि़ता के घर का एक अधिकारी ने दौरा किया था और उस दौरान मरने वाली छात्रा की मां सुसाइड से पहले उसकी बेटी किसी तरह की मानसिक परेशानी या अवसाद से मना किया था। जींद के पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्राओं द्वारा आत्महत्या की बात भी अफवाह थी। पुलिस को ऐसा कोई मामला नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ छात्राओं के बयान हो चुके हैं तो कुछ के बाकी हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान पुलिस को चालान पेश करने के लिए पर्याप्त हैं।

 

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में पराली जलाकर पुलिस के सातने सीना तान खड़े हुए किसान, बहस हुई तो पीछे हटी खाकीAMP

प्राचार्य पर छोड़छाड़ के आरोपों के चलते उन पर बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट की धारा 8 (यौन हमला), 10 (गंभीर यौन हमला) और आईपीसी की धारा 354, 341 और 342 के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी प्राचार्य फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

 

 

 

Jind fraud : जींद में लालच में फंसकर सोने के कूंडल गंवा बैठी महिलाAMP

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.10.2024 - 05:07:59
Privacy-Data & cookie usage: