Jind news : जींद में नाबालिगा को घर से भगा ले गया पड़ोसी, कई दिनों तक किया रेप

Top News Haryana

schedule
2023-10-29 | 07:49h
update
2023-11-06 | 08:56h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Crime Jind news : जींद में नाबालिगा को घर से भगा ले गया पड़ोसी, कई दिनों तक किया रेप
Priyanka Sharma29/10/2023
62
Jind news, Neighbor took away minor girl from home in Jind, raped her for several days
Post Views: 168

पुलिस ने बरामद की पीडि़ता, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Jind news : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को पड़ोसी युवक द्वारा घर से बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को 28 सितंबर को दी शिकायत में सफीदों क्षेत्र के (Jind news) एक गांव की महिला ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उनके देहांत के बाद उसकी 17 वर्षीय बहन उसके पास ही रह रही थी। 27 सितंबर की आधी रात के करीब उसने देखा कि उसकी बहन चारपाई पर नहीं है। रात भर उसने अपनी बहन को तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

 

सुबह उठने के बाद पता चला कि उनके पड़ोस में ही रहने वाला मोनू भी घर से गायब है। उन्हें मोनू पर पहले से ही शक था, इसलिए उन्हें यकीन हो गया था कि मोनू ही उसकी बहन को (Jind news) जबरदस्ती बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया और लडक़ी को बरामद कर लिया।

 

Jind news, Neighbor took away minor girl from home in Jind, raped her for several days

 

लडक़ी के बरामद होने के बाद उसके बयान लिए गए तो उसने बताया कि मोनू उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। मोनू ने उसके साथ लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने अब मोनू के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर (Jind news) जांच शुरू कर दी है।

 

Next Story :-

Uchana News : अब मनचलों की नहीं खैर, बाजारों, बस स्टैंड पर सादी वर्दी में तैनात रहेंगी पुलिस

अब मनचलों की खैर नहीं है। टोलियां बना कर बाजारों, बस स्टैंड पर नजर आने वाले मनचलों, बुलेट पर पटाखे बजा कर आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी। बाजारों, बस स्टैंड पर सादी वर्दी में पुरूष, महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। इनकी मनचलों पर नजर रहेंगी ताकि उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में ला सकें।

थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशानुसार बुलेट का सलाइेंसर बदलवा कर पटाखेबजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे बुलेट पर पुलिस की नजर रहेगी जिन पर बाइक सवार पटाखे बजा कर आवारागर्दी करते है। बाइक मिस्त्री बुलेट के साइलेंसर को न बदले।

ऐसे ही बस स्टैंड, बाजारों में मनचनों के घूमने की शिकायत आती रहती है l मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए महिला पुलिस भी बाजारों, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में तैनात रहेगी ताकि मनचलों का पता कर उनकी खबर ली जा सकें।

 

ये भी पढ़ें  : SP सुमित कुमार : Facebook और Whatsapp पर अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने वाले साइबर फ्रॉड से रहें सावधानAMP

 

Priyanka Sharma29/10/2023
62
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.04.2025 - 07:42:35
Privacy-Data & cookie usage: