Top News Haryana
Jind news : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को पड़ोसी युवक द्वारा घर से बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को 28 सितंबर को दी शिकायत में सफीदों क्षेत्र के (Jind news) एक गांव की महिला ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उनके देहांत के बाद उसकी 17 वर्षीय बहन उसके पास ही रह रही थी। 27 सितंबर की आधी रात के करीब उसने देखा कि उसकी बहन चारपाई पर नहीं है। रात भर उसने अपनी बहन को तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।
सुबह उठने के बाद पता चला कि उनके पड़ोस में ही रहने वाला मोनू भी घर से गायब है। उन्हें मोनू पर पहले से ही शक था, इसलिए उन्हें यकीन हो गया था कि मोनू ही उसकी बहन को (Jind news) जबरदस्ती बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया और लडक़ी को बरामद कर लिया।
लडक़ी के बरामद होने के बाद उसके बयान लिए गए तो उसने बताया कि मोनू उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। मोनू ने उसके साथ लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने अब मोनू के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर (Jind news) जांच शुरू कर दी है।
Uchana News : अब मनचलों की नहीं खैर, बाजारों, बस स्टैंड पर सादी वर्दी में तैनात रहेंगी पुलिस
अब मनचलों की खैर नहीं है। टोलियां बना कर बाजारों, बस स्टैंड पर नजर आने वाले मनचलों, बुलेट पर पटाखे बजा कर आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी। बाजारों, बस स्टैंड पर सादी वर्दी में पुरूष, महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। इनकी मनचलों पर नजर रहेंगी ताकि उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में ला सकें।
थाना प्रभारी बलवान बूरा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशानुसार बुलेट का सलाइेंसर बदलवा कर पटाखेबजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे बुलेट पर पुलिस की नजर रहेगी जिन पर बाइक सवार पटाखे बजा कर आवारागर्दी करते है। बाइक मिस्त्री बुलेट के साइलेंसर को न बदले।
ऐसे ही बस स्टैंड, बाजारों में मनचनों के घूमने की शिकायत आती रहती है l मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए महिला पुलिस भी बाजारों, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में तैनात रहेगी ताकि मनचलों का पता कर उनकी खबर ली जा सकें।