Jind news Awards will be given to women doing excellent work DC Mohammad Imran Raza
Jind news : पात्र महिलाएं 20 नवम्बर तक कर सकती हैं आवेदन
Jind news : DC मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं बच्चों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तर पर अवार्ड देने के लिए घोषणा की गई है। इसके लिए पात्र महिलाएं 20 नवम्बर तक अपना आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उपायुक्त (DC) ने इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिलाओं द्वारा कठिन परिस्थितियों के दौरान भी पब्लिक सर्विस में प्रशंसनीय कार्य किया हो व अन्य महिला व बच्चों के लिए रोल मॉडल रही हो उसको एक लाख पचास हजार रूपए की राशि (Jind news) बतौर पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
Advertisement
इसी प्रकार कल्पना चावला छोरियां अवार्ड: जिन महिलाओं द्वारा अपने जीवन में रिस्क उठाकर कोई बहादुरी का कार्य किया हो, इसमें एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
बहन शन्नो देवी पंचायती राज अवार्ड : इस अवार्ड में जिन महिलाओं ने महिला साक्षरता,स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तिकरण, एसिड अटैक,कन्या भ्र्रूण हत्या,व सेक्स रेशों को बढावा देने से सम्बंधित,बाल विवाह के क्षेत्र तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय (Jind news) कार्य किया हो,ऐसी महिलाओं को एक लाख रूपए की राशि बतौर पुरस्कार के रूप में दी जाती है।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो, तथा जिनके द्वारा क्रिएटिव वर्क, सराहनीय (Jind news) कार्य, प्रशासनिक स्किल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया गया हो एवं जिन्होंने समाज व राष्ट्र की जनसेवा/भलाई के नाम ताउम्र समर्पित की हो ,उन महिलाओं को 51 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
वूमेन आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवार्ड जिन महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित क्षेत्र में कार्य या कोई सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की हो, खेल के क्षेत्र उल्लेखनीय व प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त की हो उन्हें 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
जिन महिलाओं ने सामाजिक (Jind news) कार्यकर्ता के तौर पर प्रशंसनीय कार्य किये हो या महिलाओं की शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह,टीकाकरण या पोषण सम्बंधित कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है,उन महिलाओं को 21 हजार रूपए की राशि बतौर प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
श्रीमती सुषमा स्वराज अवार्ड : जिन महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान या उल्लेखनीय कार्य किया हो,उन्हें पांच लाख रूपए की राशि इनाम स्वरूप दी (Jind news) जाएगी। ऐसी महिलाओं के नामांकन करने की अनुशंसा क्षेत्र के सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि कर सकते है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ने बताया कि इन सभी अवार्ड लेने के पात्र व्यक्ति अपना आवेदन कार्यालय में (Jind news) व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर लघु सचिवालय जींद के कंज्यूमर कोर्ट बिल्डिंग प्रथम तल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में दे सकते है।
Cookies are used to organize the functionality of this website. This can also include content and services from third parties, e.g. Social media functions, video content, etc. to provide, but also to e.g. enable analysis of website performance for improvement measures and to support the financing of this website through advertising. Depending on the function, personal data can be passed on to third parties and processed by them. The cookie settings can be changed at any time at the bottom of this page using the "Cookie settings" button. More about cookie usage can be found here: Privacy Policy