Jind News : 10 साल बाद भी पार्किंग की योजना नहीं चढ़ी सिरे, जाम से जूझ रहे लोग

Top News Haryana

schedule
2023-10-25 | 12:40h
update
2023-10-25 | 12:40h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Viral > Jind News : 10 साल बाद भी पार्किंग की योजना नहीं चढ़ी सिरे, जाम से जूझ रहे लोग
Jind News : 10 साल बाद भी पार्किंग की योजना नहीं चढ़ी सिरे, जाम से जूझ रहे लोग
Last updated: 25/10/2023 4:10 PM
Share
Jind News Even after 10 years people are struggling with the jam

Jind News : अप्रैल माह में चार जगह की थी चिन्हित

 

Jind News : शहर में बाजार के निकट पार्किंग बनाने की योजना दस साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ी है। हर साल त्योहारी सीजन में जब शहर में जाम की स्थिति बनती है तो प्रशासन को पार्किंग बनाने की याद आती हैं। जैसे ही त्योहारी सीजन निकलता है और जाम से राहत मिलती है, उसी समय फाइल फिर से ठंडे बस्ते में चली जाती है। नगर परिषद ने पिछले साल त्योहारी सीजन में शहर में चार जगह पर पार्किंग बनाने का दावा किया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

 

अब त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजार में हलचल बढ़ गई है। जिसका असर शहर की सड़कों पर भी दिखने लगा है। गोहाना रोड और रानी तालाब से देवीलाल चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था (Jind News) नहीं होने के कारण लोग सड़क किनारे ही बाइक, कार व दूसरे वाहन खड़े कर खरीदारी के लिए बाजार में चले जाते हैं। जिससे आधी सड़क बंद हो जाती है और वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। वहीं, रानी तालाब के पास बड़े-बड़े शोरूम और बैंक हैं।

 

यहां भी बाहर सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं। रोड सेफ्टी कमेटी की बैठकों में पार्किंग का मुद्दा उठता है और हर बार नगर परिषद को पार्किंग (Jind News) के लिए जगह चिह्नित करने के आदेश दिए जाते हैं। नगर परिषद ने गुरुद्वारा के सामने अपनी खाली जमीन पर पिछले साल पार्किंग बनाने का काम शुरू किया गया, लेकिन दिन काम चलाकर उसको फिर से बंद कर दिया गया।

 

Jind News Even after 10 years people are struggling with the jam

नगर परिषद की तरफ से गत अप्रैल माह में पार्किंग बनाने के लिए चार जगह चिन्हित किए गए थे। इसमें नगर परिषद के पुराने भवन के प्रथम तल, रैन बसेरा के साथ, लघु सचिवालय के पास व गुरुद्वारे के पास (Jind News) खाली पड़ी जमीन की मार्किंग की गई थी। नगर परिषद की इस योजना को बनाए हुए भी छह माह हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं किया। अब बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है।

 

बड़े शोरूम वालों के बाहर खड़े रहते वाहन
मैन बाजार में जो बड़े कपड़ा शोरूम वाले हैं। उनके यहां 10 से 15 कर्मचारी काम करते हैं। उनकी बाइक भी दुकान के आगे ही खड़ी रहती हैं। जिससे बाजार में आने-जाने का रास्ता नहीं बचता। पिछले दिनों प्रशासन (Jind News) ने शहर में दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर परिषद को अभियान चलाने के आदेश दिए थे, लेकिन नगर परिषद ने अब तक अतिक्रमण हटाने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया है।

 

Read Also : हरियाणा का जींद प्रदूषण की चपेट में, ग्रैप लागूAMP

नगर परिषद की प्रधान डा. अनुराधा सैनी ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। अतिक्रमण न हो, इसलिए (Jind News) दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा।

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.11.2024 - 20:19:21
Privacy-Data & cookie usage: