Happy Card Scheme 2024 : हरियाणा में अब नायब सैनी सरकार ने प्रेदश के छात्रों के सफर के हित में बड़ा फैसला लिया है। 10वीं और 12वीं में 60℅ अंक प्राप्त करने वाले हर छात्र का हैप्पी कार्ड बनेगा। इस हैप्पी कार्ड के माध्यम से छात्र हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 KM तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
छात्रों का डेटा तैयार करने के निर्देश जारी हुए
प्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्र को हैप्पी कार्ड (Happy Card Scheme 2024) देने की तैयारी में है। इसके तहत विद्यार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 500 किलोमीटर निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग को होनहार विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि योजना को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।