BSNL Best Recharge Plans 2024 : Jio, Airtel और VI के महंगे हुए रिचार्च प्लान्स के बीच, इस कंपनी ने किये जारी

schedule
2024-07-03 | 17:36h
update
2024-07-03 | 17:36h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Business > BSNL Best Recharge Plans 2024 : Jio, Airtel और VI के महंगे हुए रिचार्च प्लान्स के बीच, इस कंपनी ने किये जारी सबसे सस्ते प्लान्स
BSNL Best Recharge Plans 2024 : Jio, Airtel और VI के महंगे हुए रिचार्च प्लान्स के बीच, इस कंपनी ने किये जारी सबसे सस्ते प्लान्स
Last updated: 03/07/2024 9:06 PM
Share
Advertisement

Amidst the expensive recharge plans of Jio, Airtel and VI, this company has released the cheapest plans.

BSNL Best Recharge Plans 2024 : लोकसभा चुनावों के बाद प्राईवेट टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और Vi ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया है। इन तीनों ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही प्लान्स को अपडेट किया है। इन सब के बीच BSNL एक ऐसी कंपनी है, जो काफी कम कीमत में आपको सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

 

जानें BSNL के सस्ते प्लान्स

  • पाठकों को बता दें कि, आपको BSNL केवल 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्लान ऑफर कर रही है।
  • इस पैक में आपको 3GB डेटा और 200 फ्री वॉयस कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आपको 147 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान दिया जा रहा है।
  • ये प्लान 10GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है।
  • इसके अतिरिक्त कंपनी 153 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

BSNL के डाटा पैक प्लान्स के बारे में जानें

  • सस्ते प्लान्स के साथ ही आपको कंपनी 298 रुपये का प्लान भी ऑफर करती है।
  • इसमें आपको डेली  1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं और ये प्लान 52 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
  • इसके अतिरिक्त आप BSNL के वार्षिक प्लान का फायदा भी उठा सकते हैं।
  • ये प्लान 1999 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी और 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा के ऑफर किए जा रहे हैं।
  • वहीं 1198 रुपये के प्लान में आपको 365 दिनों के लिए 36GB डेटा, 300 कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं।
Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 02:45:27
Privacy-Data & cookie usage: