हरियाणा के टोहाना में बनेगा सात मंजिला नया सिविल अस्पताल, 130 करोड़ की आएगी लागत

Top News Haryana

schedule
2023-12-09 | 09:27h
update
2023-12-09 | 09:27h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana हरियाणा के टोहाना में बनेगा सात मंजिला नया सिविल अस्पताल, 130 करोड़ की आएगी लागत
Priyanka Sharma09/12/2023
65
Post Views: 120

हरियाणा सरकार की ओर से टोहाना में 130 करोड़ रुपये से बनने वाले सात मंजिला नए नागरिक अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। शनिवार को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उपमंडल स्तरीय नए अस्पताल के शिलान्यास समारोह एवं भूमि पूजन में भाग लिया।

इस दौरान हवन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों के साथ पंचायत मंत्री ने आहुति डाली और नए अस्पताल के भवन की नींव रखी।

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नए नागरिक अस्पताल के बनने से टोहाना उपमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े स्तर पर सुधार होगा। अब नागरिक अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए जगह की कमी नहीं होगी।

नए सात मंजिला भवन में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बबली ने कहा कि इस समय टोहाना में नए चिकित्सक, रेडियोग्राफर भर्ती किए गए हैं, इससे स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है। आने वाले समय में टोहाना में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

टोहाना उपमंडल के ही गांव रसूलपुर में जिले का मेडिकल कॉलेज बनाया जाना है। इसके लिए जमीन ट्रांसफर हो चुकी है और पिछले दिनों ही 900 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है।

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा।

इसके बाद तेजी से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद टोहाना ही नहीं बल्कि फतेहाबाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े पैमाने पर सुधार होगा और लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

 

Priyanka Sharma09/12/2023
65
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.05.2025 - 16:50:52
Privacy-Data & cookie usage: