Panipat transgender rape : किन्नर से साथी युवक ने किया यौन शोषण, साथ ही एक लाख रुपये लेकर भागा

Top News

schedule
2024-07-06 | 05:51h
update
2024-07-06 | 05:51h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Haryana Panipat transgender rape : किन्नर से साथी युवक ने किया यौन शोषण, साथ ही एक लाख रुपये लेकर भागा
Priyanka Sharma06/07/2024
36
A young eunuch sexually assaulted a fellow eunuch and also ran away with one lakh rupees.
Post Views: 99

Panipat transgender rape : हरियाणा के जिला पानीपत के गांव उग्राखेड़ी में किन्नर के साथ उसके साथी ने ही यौन शोषण कर दिया। उसी समय यौन शोषण का आरोपी घर से एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पानीपच थाना चांदनीबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

मामले को लेकर किन्नर ने पुलिस को बताई अपनी आपबीत्ती

पाठकों को बता दें कि, यौन शोषण से पीड़ित किन्नर ने थाना चांदनीबाग में दी शिकायत में बताया कि, वह मूलरूप से यूपी के गोरखपुर की रहने वाली है। वह कई वर्षों से पानीपत के उग्राखेड़ी में रहती है। वह घर-घर जाकर नाच-गाकर व मांगकर अपना पेट पाल एवं भर रही है। उसके साथ में रवि नाम का लड़का भी काम करता था। वह 20 दिन पहले रात को शराब के नशे में घर आया था। आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया किया।

आरोपी ने किन्नर के विरोध करने पर मारपीट भी की। साथ ही वह उसकी जमापूंजी के एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जब से वह उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। एएसआई पूनम ने बताया कि, मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।

Priyanka Sharma06/07/2024
36
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.03.2025 - 10:09:39
Privacy-Data & cookie usage: