UP News : जब पंचायत और पुलिस नहीं कर पायी फैसला, तो भैंस ने सुलझा दिया एक विवाद

Top News Haryana

schedule
2024-07-09 | 10:44h
update
2024-07-09 | 10:44h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral UP News : जब पंचायत और पुलिस नहीं कर पायी फैसला, तो भैंस ने सुलझा दिया एक विवाद
Priyanka Sharma09/07/2024
157
When Panchayat and police could not decide, buffalo resolved a dispute
Post Views: 322

UP News : यूपी के प्रतापगढ़ में एक अनोखा केस सामने आया है। दरअसल, एक भैंस पर 2 लोगों का दावा था, जिसके कारण भैंस के ऊपर मालिकाना हक विवाद शुरु हो गया था। जिसके चलते पंचायत हुई, मामला पुलिस के पास भी गया, मगर कुछ भी परिणाम नहीं निकला। ऐसे में भैंस ने ही अनसुलझे विवादित मामले को सुलझा लिया।

 

जानें क्या है पूरा मामला ?

मामला जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के राय असकरनपुर गांव निवासी नंदलाल सरोज का है। कुछ दिन पहले उनकी भैंस कहीं गायब हो गई और भटककर पूरे हरिकेश गांव में पहुंच गई, जहां हनुमान सरोज नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया। खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि, उसकी भैंस पूरे हरिकेश गांव में हनुमान सरोज के यहां बंधी है। नंद लाल बुधवार को हनुमान सरोज के घर पहुंचा तो उसने अपनी भैंस बताते हुए देने से इन्कार कर दिया।

पंचायत में भी नहीं सुलझा पाई पूरा विवाद

पाठकों को बता दें कि, शिकायत मिलने पर इस मामले को पंचायत में ले जाया गया। हालांकि, वहां भी ये मामला नहीं सुलझा। ऐसे में इस मामले को पुलिस के समक्ष ले जाया गया, मगर पुलिस को भी काफी दिक्कतें हुई है। तमाम पूछताछ के बाद पुलिस भी निष्कर्ष पर नहीं आ सकी।

भैंस ने सुलझाया मामला

तमाम प्रयासों के बावजूद मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा था। ऐसे में दारोगा अवधेश शर्मा को एक उपाय सूझा, उन्होंने दोनों पक्षों को थाने के बाहर निकाल दिया और गेट के बाहर खड़ा कर दिया गया। भैंस को खुला छोड़ दिया, गांव वाले भी इस निर्णय से सहमत हुए और नंदलाल और हनुमान दोनों को अपने गांव के रास्ते पर विपरीत दिशाओं में खड़े होने के लिए कहा गया। भैंस नंदलाल के पास पहुंच गई, ऐसे में मामला क्लियर हो गया और भैंस को नंदलाल को सौंप दी गई। मामला सुलझने के बाद भैंस को थाने से रिहा कर दिया और वह सीधे नंदलाल के पीछे-पीछे राय असकरनपुर गांव की ओर चली गई। ऐसे में देखा जा सकता है कि कैसे भैंस ने खुद अपने मामले को सुलझा दिया।

 

Priyanka Sharma09/07/2024
157
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 09:11:48
Privacy-Data & cookie usage: