weather update: बढ़ती ठंड को लेकर मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में हुआ येलो अलर्ट जारी, जल्दी देखें

Top

schedule
2023-12-02 | 08:15h
update
2023-12-02 | 08:15h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > weather update: बढ़ती ठंड को लेकर मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में हुआ येलो अलर्ट जारी, जल्दी देखें
weather update: बढ़ती ठंड को लेकर मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में हुआ येलो अलर्ट जारी, जल्दी देखें
Last updated: 02/12/2023 12:45 PM
Share

weather update: मध्य प्रदेश में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. इसके चलते कई जगहों पर ठंड बढ़ गई है तो कई जगहों पर कोहरा फैल गया है. राजधानी भोपाल में कोहरे से दृश्यता काफी कम हो गई। पिछले रविवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही. सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में सबसे ज्यादा 16 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी और नरसिंहपुर में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग, भोपाल, सागर और गुना में भी पानी गिरा।

शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में 36 मिमी, पचमढ़ी में 22.6 मिमी, खंडवा में 21, सीधी में 21, बैतूल में 20, जबलपुर में 17, जबलपुर में 14.8, नर्मदा पुरम में 14.8, 10.5 मिमी बारिश हुई। बारिश। इसके अलावा टीकमगढ़, सतना, नौगांव, खजुराहो, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, रतलाम, भोपाल, सागर, रायसेन, ग्वालियर, इंदौर, मंडला और दतिया में भी बारिश हुई।

Advertisement

अगर प्रमुख स्थानों के तापमान की बात करें तो रात के दौरान कहीं भी न्यूनतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई। छतरपुर जिले के खजुराहो में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री, ग्वालियर में 17, इंदौर में 18.4 और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी गई, यह स्थिर रहा। खजुराहो में अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा में 24 डिग्री, जबलपुर में 24.5 डिग्री, भोपाल में 25.7 डिग्री, ग्वालियर में 25.4 डिग्री और इंदौर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसीलिए बारिश हो रही है
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर जारी रहेगा. इस समय प्रदेश में अलग-अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। इससे मौसम अचानक बदल गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है, पानी गिर सकता है और आंधी चलने की भी संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी. गया है।

रीवा संभाग के जिलों के अलावा हरदा, विदिशा, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, इंदौर, शाहजहाँपुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, छतरपुर, पन्ना, सिवनी, टीकमगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

कोहरे की संभावना
इसके अलावा भोपाल जिले समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है. इन जिलों में बैतूल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना शामिल हैं। , शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर और कटनी।

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.11.2024 - 23:09:16
Privacy-Data & cookie usage: