1 दिसंबर से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और गैस सिलेंडर समेत ये 5 नियम, आम लोगों पर भी पड़ेगा असर!

Top News

schedule
2023-11-29 | 14:20h
update
2023-11-29 | 14:20h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral 1 दिसंबर से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड और गैस सिलेंडर समेत ये 5 नियम, आम लोगों पर भी पड़ेगा असर!
Priyanka Sharma29/11/2023
73
Post Views: 219

देश में हर महीने कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होते रहते हैं। इस साल 2023 में भी कई बदलाव देखने को मिले। अब साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है। साल खत्म होने से पहले बैंकिंग, टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी समेत अन्य सेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 दिसंबर 2023 से सिम कार्ड, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड, गैस सिलेंडर से जुड़े कई नए नियम लागू होने की तैयारी है। ऐसे में दिसंबर से लागू होने वाले नए नियमों को जानना आपके लिए जरूरी है। आइए जानते हैं कि इन नए नियमों के आने से आम जनता पर क्या असर पड़ सकता है?

सिम कार्ड के नए नियम
केंद्र सरकार द्वारा सिम कार्ड को लेकर नए नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू किए जाएंगे। यह नया नियम सिम कार्ड खरीदने और बेचने से संबंधित है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक, अब बिना केवाईसी प्रक्रिया के सिम कार्ड नहीं खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा एक आईडी पर सीमित सिम कार्ड बेचने का नियम भी लागू किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले दोषी को 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. इन नए नियमों के तहत, सिम कार्ड विक्रेता को सिस्टम के तहत पंजीकरण करना होगा और केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

एचडीएफसी बैंक रेगलिया क्रेडिट कार्ड
नए नियमों के तहत एचडीएफसी बैंक अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करेगा। 1 दिसंबर से यूजर्स को लाउंज एक्सेस के लिए नियम बदले जा रहे हैं। लाउंज एक्सेस के लिए यूजर्स को साल की हर तिमाही में 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा का खर्च आएगा। जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में यूजर्स को 1 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे, जिसके बाद ही उन्हें लाउंज का एक्सेस मिल पाएगा। यूजर्स एक तिमाही में केवल दो बार ही लाउंज एक्सेस का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए 2 रुपये का लेनदेन शुल्क भी है। वहीं, मास्टरकार्ड यूजर्स से 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जो बाद में वापस कर दिया जाएगा।

Advertisement

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

1 दिसंबर 2023 से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। नवंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उम्मीद है कि शादी के सीजन के कारण भी इसकी कीमत बढ़ सकती है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है.
लोन के नए नियम
आरबीआई द्वारा लोन संबंधी नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू किए जाएंगे। इसके तहत बैंक द्वारा लोन देने के लिए जमा किए गए संपत्ति के दस्तावेजों को लोन चुकाने के 1 महीने के भीतर वापस करना जरूरी होगा। अगर कोई बैंक ऐसा नहीं करता है तो उसे 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

 

Priyanka Sharma29/11/2023
73
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.05.2025 - 10:01:19
Privacy-Data & cookie usage: