New subdivision : जींद वासियों के लिए अच्छी खबर, लघु सचिवालय के लिए तलाशी जा रही जमीन, जल्द नियुक्त होंगे

schedule
2023-12-18 | 07:34h
update
2023-12-18 | 07:41h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > New subdivision : जींद वासियों के लिए अच्छी खबर, लघु सचिवालय के लिए तलाशी जा रही जमीन, जल्द नियुक्त होंगे उपमंडलीय अधिकारी
New subdivision : जींद वासियों के लिए अच्छी खबर, लघु सचिवालय के लिए तलाशी जा रही जमीन, जल्द नियुक्त होंगे उपमंडलीय अधिकारी
Last updated: 18/12/2023 12:11 PM
Share
New subdivision Good news for the people of Jind, land is being searched for mini secretariat, sub-divisional officers will be appointed soon
Advertisement

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी, इस ब्लॉक को उपमंडल (New subdivision) बनाने की जारी हो चुकी है अधिसूचना

 

New subdivision : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जुलाना को उपमंडल बनाने के लिए गत 7 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गई है , जल्द ही प्रशासनिक आदिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

 

दुष्यंत चौटाला आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का ज़वाब दे रहे थे। डिप्टी सीएम ने बताया जुलाना को (New subdivision) उपमंडल के रूप में दर्जा तो दे दिया गया है ,अब जल्द ही प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी।

 

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि जुलाना में लघु सचिवालय के भवन का निर्माण करने के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है, इस बारे में अगर विधायक अपना जिला के उपायुक्त से मिलकर जमीन की उपलब्धता का प्रस्ताव सरकार के पास (New subdivision) भिजवा दें तो जल्द ही भवन और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर दी जाएंगी।

 

उन्होंने सदन के एक अन्य सदस्य के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कालका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गांव मौली से भूरेवाला तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 24 नवंबर 2022 थी। हांलाकि, जुलाई/अगस्त, 2023 में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में सड़क कुछ हिस्सों में गड्डे बन गए थे। इनकी मरम्मत एजेंसी द्वारा कराई गई है और सड़क अब अच्छी स्थिति में है।

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 22:54:06
Privacy-Data & cookie usage: