New Bhojpuri Song: 'पलंग हुचका देबा का, कमर मुचकाई देबा का', समर सिंह का नया भरदम मस्‍ती वाला

schedule
2023-12-11 | 15:15h
update
2023-12-11 | 15:15h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral New Bhojpuri Song: ‘पलंग हुचका देबा का, कमर मुचकाई देबा का’, समर सिंह का नया भरदम मस्‍ती वाला भोजपुरी गाना
Priyanka Sharma11/12/2023
33
Post Views: 101

शुक्रवार की सुबह भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक मस्‍ती भरे गीत से हुई है। पॉपुलर सिंगर समर सिंह और श‍िल्‍पी राज का नया गाना ‘कमर मुचकाई देबा का’ रिलीज हो गया है। इस गाने की मस्‍ती ऐसी है कि गीत शुरू होते ही आपका दिल झूमने लगता है। यूट्यूब पर ‘समर सिंह ऑफिश‍ियल’ चैनल पर रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक तीन घंटे में 72 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है। फैंस भी कॉमेंट सेक्‍शन में गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘कमर मुचकाई देबा का’ गाने के म्‍यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त है। गाना रोमांटिक है और दोनों इसमें मियां-बीवी वाले अंदाज में नोक-झोंक में जुटे हुए हैं। किशन कांत के लिखे इस गीत को संगीत से सजाया है डीपी यादव ने जबकि इसे स्‍वर्गीय बॉबी जैक्‍सन ने कोरियोग्राफ किया है।


समर सिंह के इस नए भोजपुरी गाने का म्‍यूजिक और इसके बोल दोनों आपको मदमस्‍त कर देंगे। गीतकार किशन कांत ने लिखा है, ‘आवा कोरवा में ए रानी सटा, तनी हमरा ओरी करवाटा, आज सेजिया प देहिया धनगई, दूर हमरा से तू जानी हाटा। देके दरद ये मरद मुआ देबा का, पलंग हुचका देबा का, कमर मुचकाई देबा का।’

Advertisement

Priyanka Sharma11/12/2023
33
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 03:43:52
Privacy-Data & cookie usage: