Kisan News: किसानों के लिए खुशखबरी, धान के मिल रहा अच्छा दाम, पढ़ें क्या चल रहा है रेट?

Top News Haryana

schedule
2023-12-04 | 07:08h
update
2023-12-04 | 07:08h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Top News Haryana > Haryana > Kisan News: किसानों के लिए खुशखबरी, धान के मिल रहा अच्छा दाम, पढ़ें क्या चल रहा है रेट?
Kisan News: किसानों के लिए खुशखबरी, धान के मिल रहा अच्छा दाम, पढ़ें क्या चल रहा है रेट?
Last updated: 04/12/2023 11:38 AM
Share

Kisan News: नई अनाज मंडी में इन दिनों बढ़िया धान की आवक हो रही है। पिछले एक सप्ताह से किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं। गुरुवार को जहां 1121 का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं बासमती का भाव 6400 रुपये प्रति क्विंटल था. 1509 का भाव 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. मुच्छल, 1718, 1847 धान के भी किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं।

Advertisement

किसानों को धान के अच्छे दाम मिल रहे हैं
नई अनाज मंडी एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन धर्मपाल कठवाड़, प्रधान रामकुमार गर्ग, अतिरिक्त अनाज मंडी प्रधान सोहन ढुल ने कहा कि इस बार धान के सीजन में किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर दाम मिलने से किसानों को फायदा हो रहा है.

बासमती धान सबसे ज्यादा बिक रहा है
इस बार धान के सीजन की शुरुआत में ही अच्छे दाम मिले हैं, जबकि पिछले साल शुरुआत में ऐसे दाम नहीं मिले थे. इस बार किसानों को बासमती धान के सबसे ज्यादा दाम मिल रहे हैं। वहीं, 1121 और 1509 धान की कीमतें भी पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक हैं.

जमीन के रेट 10 से 15 हजार रुपये बढ़ गये
बाजारों में धान के दाम बढ़ने के साथ ही खेतों की जमीन के दाम भी बढ़ गये हैं. ठेके पर खेती करने वाले किसान मुकेश और लखविंद्र ने बताया कि पहले कीमतें 55 हजार रुपये प्रति एकड़ तक थीं, लेकिन अब किसानों को 65 से 70 हजार रुपये प्रति एकड़ जमीन ठेके पर मिल रही है। इससे धान की कीमत बढ़ना तय है.

कीमतें बढ़ने से आमद बढ़ी
अनाज मंडी में धान के दाम बढ़ने से आवक बढ़ गई है। जिन किसानों के घर में धान का स्टॉक था, वे अब धान लेकर बाजार आ रहे हैं। किसान सतनारायण ने बताया कि उन्होंने 1509 धान की फसल लगाई थी। अब दाम बढ़ने के बाद मैं धान बाजार में लाया हूं. पैसे की कीमत 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल थी.

ये हैं धान के उपलब्ध दाम
बासमती: 6400

1121 : 4850

मुच्छल: 4890

1718 : 4750

1509 : 4200

1847 : 4100

 

Share
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.10.2024 - 11:05:20
Privacy-Data & cookie usage: