Jind cm railly : जींद में सीएम ने की कई घोषणाएं, पढि़ए मुख्य हेडलाइन
Jind cm railly : हरियाणा के जींद में सीएम (CM) मनोहर लाल संत सिरोमणि सेन महाराज जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और कई घोषणाएं की। सीएम ने घोषणा की :-
4 दिसंबर को हरियाणा सरकार के कैलेंडर में सैन भगत जयंती के उपलक्ष्य में विशेष दिवस के रूप में लिखा जाएगा
पारंपरिक कार्य को अगली पीढ़ी को सिखाने के लिए 4 कैश कौशल विकास सेंटर बनाए जाएंगे l गुरुग्राम,हिसार,अंबाला,रोहतक में किया जाएगा इन केंद्रों का निर्माण l
जींद में JD 7 रोड का नाम सैन भगत के नाम पर होगा होगा
गोहाना में कोर्ट के सामने का चौक का नाम सैन भगत के नाम पर किया जाएगा,जहाँ पर उनकी प्रतिमा भी लगायी जाएगी
जींद मेडिकल कॉलेज में एक बिल्डिंग का नाम सैन भगत के नाम पर रखा जाएगा
भिवानी और करनाल में भी समाज जो 1-1 सड़क चिन्हित करेगा उसका नाम सैन भगत के नाम पर रखा जाएगा
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ़ से धर्मशाला बनाने के लिए दिया जाएगा एक प्लॉट
धर्मशाला बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने किया 21 लाख और स्थानीय सांसद 11 लाख रुपया का देंगे अनुदान
समाज के लगभग 42,000 परिवारों में अभी तक सरकारी नौकरी में कोई नहीं,उन समाज के लोगों को सरकारी नौकरी में दिए जाएंगे 5 अतिरिक्त अंक
सैन भगत ने अपने वक़्त में सेवा भाव के साथ जन जागरण का कार्य किया
पहले की सरकारें केवल अपने बाप और दादा को याद करती थी हमने फ़ैसला किया कि हम समाज के महापुरुषों और संतों को करेंगे याद
कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें महापुरुषों के संदेश को प्रचारित करना होगा
यह खबर भी पढ़ें : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब हरियाणा के गाय भैस रखने वालो को मिलेंगे इतने रुपए
देव वृति की लाईन को को हमें असुर वृति से बड़ा करना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की
हरियाणा में ज लिंगानुपात प्रति 1,000 लड़कों पर 871 होता था वो आज बढ़कर 933 हुआ
हमारा कुछ युवा नशे की तरफ़ भ्रमित हो रहा है
सरकार नशे की सप्लाई चैन तोड़ने और नशा बेचने वालों की संपत्ति नष्ट करने का कर रही है कार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चलायी
उनके घर तक साफ़ जल,उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर और अन्न पहुँचाना किया सुनिश्चित
कल के आए चुनाव परिणामों से केंद्र सरकार की हैट्रिक और हरियाणा सरकार की हैट्रिक हुई सुनिश्चित
आज जींद में 590 करोड़ की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
जींद में भाखड़ा से पानी लाने की परियोजना पर ख़र्च किए जाएंगे 388 करोड़ रुपये
हमने पिछली सरकारों से दोगुना काम आधे पैसों में किया
पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि 100 रुपया भेजने पर आम जनता तक केवल 15 रूपये पहुँचते हैं
आज की सरकार में 100 रूपयेभेजने पर सीधे अकाउंट में पहुँचते हैं 100 रुपये
किसानों के खाते में फ़सल ख़रीद के पैसे सीधे भेजे जा रहे हैं
यह खबर भी पढ़ें : हरियाणा में चाचा- भतीजे ने गन्ना उगाने से शुरू किया बिजनेस, बन गए लखपति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज में 4 जातियों का ही ज़िक्र किया
जिसमें एक युवा शक्ति,दूसरी नारी शक्ति तीसरा किसान और चौथे ग़रीब परिवार है
हरियाणा एक हरियाणवी एक सिद्धांत पर चलते हुए 2 करोड़ 80 लाख लोगों को हमने अपना परिवार माना
अन्त्योदय परिवार की बच्चियों के लिए निजी महाविद्यालय में भी शिक्षा फ्री की
बुजुर्गावस्था समेत समाज कल्याण की पेंशन 3 हज़ार रुपये की घोषणा की गई
SSC GD कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, जल्दी जानें