Jind cm railly : जींद में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसान नेता को लिया पुलिस ने हिरासत में

Top News Haryana

schedule
2023-12-04 | 06:27h
update
2023-12-04 | 06:29h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Political Jind cm railly : जींद में सीएम के कार्यक्रम से पहले किसान नेता को लिया पुलिस ने हिरासत में
Priyanka Sharma04/12/2023
30
Police detained farmer leader Dalbir Bibipur before CM's program in Jind
Post Views: 86

Jind cm railly : जींद के एकलव्य स्टेडियम में सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम से पहले किसान नेता डॉ. दलबीर बीबीपुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दलबीर बीबीपुर को कैथल रोड पर सीआईए पुलिस थाना में बैठा कर रखा गया है। सुबह साढ़े छह बजे के करीब डॉ. दलबीर बीबीपुर को उठाया गया था।

 

डॉ. दलबीर बीबीपुर का कहना है कि सीएम मनोहर लाल के आदेशों पर उसे हिरासत में लिया गया है। सीएम के कार्यक्रम के बाद ही छोड़ा जाएगा। गतौली से भी एक किसान के हिरासत में लिए जाने की चर्चा है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि डॉ. दलबीर बीबीपुर ने इससे पहले एक यू-ट्यूब Channel पर सीएम मनोहर लाल के बारे में अपशब्द बोले थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जींद कोर्ट में डॉ. दलबीर बीबीपुर के केस की पैरवी की थी। यहां उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पैरवी की गई।

 

डॉ. दलबीर बीबीपुर के वायरल वीडियो में पुलिस ने राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया था। वहीं इससे पहले दलबीर बीबीपुर पर 22 फरवरी 2017 को जाट आरक्षण के दौरान गांव ईक्कस धरने पर (Jind cm railly)  भड़काऊ भाषण देने तथा पीएम को अपशब्द बोलने का मामला दर्ज है।

 

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने फिर खोला मोर्चा, इन मांगों को लेकर करेंगे घेरावAMP

 

 

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, जल्दी जानेंAMP

Priyanka Sharma04/12/2023
30
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 03:02:43
Privacy-Data & cookie usage: