Jind CM Railly : हरियाणा के जींद में सीएम मनोहर लाल की रैली चार को, रोडवेज की 125 स्पेशल बसें चलेंगी, हर

schedule
2023-12-02 | 11:24h
update
2023-12-02 | 11:24h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Political Jind CM Railly : हरियाणा के जींद में सीएम मनोहर लाल की रैली चार को, रोडवेज की 125 स्पेशल बसें चलेंगी, हर गांव से जनता को लेकर आएंगी
Priyanka Sharma02/12/2023
35
Jind CM Railly CM's rally in Jind, Haryana on 4th, 125 special buses of roadways will run, bringing people from every village
Post Views: 105

यहां देखिए किन गांवों से किस समय चलेगी रोडवेज बसें

Jind CM Railly : चार दिसंबर को एकलव्य स्टेडियम में सैन भगत की जयंती पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर जनसभा को संबोधित करेंगे। समारोह सभा में आने लोगों को लाने के लिए रोडवेज ने स्पेशल 125 बसों की व्यवस्था की है। इसमें से 96 बस जींद उपकेंद्र, 16 बस नरवाना तो 13 बस जुलाना उपकेंद्र से सभा में आने वाले वाले लोगों को लेकर जींद एकलव्य स्टेडियम में रैली स्थल पर पहुंचेगी।

 

इसके लिए रोडवेज ने रूट प्लान भी तैयार कर लिया है। ऐसे में अन्य यात्रियों को रविवार को परेशानी   (Jind CM Railly) का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को प्राइवेट बसों पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। 125 बस में 96 बस जींद उपकेंद्र, 16 बस नरवाना व 13 बस जुलाना उपकेंद्र से रैली में जाने वाली जनसभा को लेकर रवाना होगी।

 

इसमें से ईगराह की बड़ी चौपाल, कैरखेड़ी बस स्टॉप, बस स्टाॅप निर्जन, सिवाहा, तलोडा, खटकड़, छात्तर, पेगां, पालवां, उचना मंडी, डाहौला, जुलाना, बुआना, नदंगढ़, पिंडारा, भंभेवा, पडाना, जाजवान, ईटल खुर्द, घोघड़ियां, ईक्कस, राम कॉलोनी, अाश्रम बस्ती, जीतगढ़, अमरहेड़ी, रूपगढ़, बीबीपुर, जलालपुर कलां, दुर्गा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, बैंड मार्केट, अकालगढ़, जैजैवंती, झमौला, करेला, कंडेला, दालमवालाा, रायंदवाला, खुंगा, जुलानी, संगतपुरा, लोहचब, निर्जन, बरसाना, नगूरा, रधाना, झांझ खुर्द, थुआ, मनोहरपुर, बोहतवाला, ढांडा खेड़ी, बड़ौदी, घिमाना, लखमीरवाला, किनाना के अलावा शहर में भी अलग-अलग जगह से बस जाएंगी।

 

वहीं नरवाना से दनौदा, लितानी, बिठमडा, बुढ़ाखेड़ा, राजगढ़ ढोबी, उझाना, धमतान साहिब, सुंदरपुरा, दरौदी व घासो से बस एकलव्य स्टेडियम में जनसभा को लेकर पहुंचेगी। इसके अलावा कालवा, रोजला, साहनपुर, पाजूकलां, रिटौली, हाडवा व मुआना से भी जींद एकलव्य स्टेडियम में आएगी।

 

Jind CM Railly CM’s rally in Jind, Haryana on 4th, 125 special buses of roadways will run, bringing people from every village

 

जींद से नरवाना, असंध, पानीपत, गोहाना, हांसी जैसे लोकल रूट पर 160 बस चलती हैं, लेकिन लंबे रूट पर प्राइवेट बस नहीं होने से यात्रियों को दिक्कत होगी। जबकि जींद  (Jind CM Railly) से रोहतक, भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र जैसे पर भी प्राइवेट बस नहीं चलती है। वहीं जींद डिपो में 197 बस ऑनरूट हैं, जिसमें से किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें : हरियाणा रोडवेज में ई-टिकटिंग घोटाला, 25 कर्मचारियों ने मिलकर कर डाली 10 लाख रुपए की हेराफेरीAMP

 

125 बस रैली में लेकर जाने पर अन्य यात्रियों के लिए केवल 72 रोडवेज बस ही उपलब्ध रहेंगी। वहीं पिछले भी महीने करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में भी जींद से 112 बस भेजी गई थी, उस समय भी यात्रियों को  (Jind CM Railly) अपने निर्धारित स्थान पर जाने के लिए परेशानी हुई थी।

 

सैन भगत जयंती के लिए जींद से लगाई है 96 स्पेशल बस
चार दिसंबर को सैन भगत की जयंती पर एकलव्य स्टेडियम में होने वाली समारोह आयोजन   (Jind CM Railly) को लेकर जींद से 96 स्पेशल बस की ड्यूटी लगाई है। जींद उपकेंद्र में 120 बस हैं। बची हुई बस अन्य यात्रियों के लिए चलाने का प्रयास रहेगा। प्रयास रहेगा कि जिस रूट पर यात्रियों की भीड़ होगी, वहां बची हुई बसों को भेजा जा सके।
–राजबीर शामदो, डीआई जींद।

 

 

Haryana Roadways Bharti : हरियाणा रोडवेज के इस डिपों में आई बंपर भर्ती, ये रहेगा आवेदन का प्रोसेस, जानिए पूरी डिटेलAMP

Priyanka Sharma02/12/2023
35
Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 03:50:15
Privacy-Data & cookie usage: