IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान मिचौंग का मंडराया खतरा, स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी, ट्रेनों को किया गया

schedule
2023-12-03 | 15:23h
update
2023-12-03 | 15:23h
person
topnewsharyana.com
domain
topnewsharyana.com
Viral IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान मिचौंग का मंडराया खतरा, स्कूलों कॉलेजों की छुट्टी, ट्रेनों को किया गया रद्द
Priyanka Sharma03/12/2023
32
Post Views: 80
IMD Weather Alert: भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर को एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों और आंतरिक हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होगी.

IMD ने बुलेटिन में कही ये बात
आईएमडी ने अपने नए बुलेटिन में कहा तूफान 4 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा.

इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर, लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा, और 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा.

 

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चक्रवाती गतिविधि के कारण 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

2 दिसंबर की रात से 4 दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चल रही तेज़ हवाओं के 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, यह धीरे-धीरे कम हो जाएगी.

स्कूल बंद, मछुआरों को तट पर जाने से रोका

बता दें कि दक्षिण के दो राज्यों, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश और बाढ़ के कहर से जूझ रहे तमिलनाडु पर साइक्लोन मिचौंग (Michaung) का खतरा मंडरा रहा है. चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर सहित तमाम शहरों में बारिश से हालात बेहद खराब हैं.

स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. चेन्नई के अरक्कोणम शहर में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान आने की आशंका है.

 

इसको देखते हुए मछुआरों को फिलहाल समुद्र में ना जाने की हिदायत दी गई है. आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मिचौंग तूफान को लेकर 17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.पूर्व मध्य रेल के अलग अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली ट्रेन इसमे शामिल है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मिचौंग तूफान की वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Priyanka Sharma03/12/2023
32
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
topnewsharyana.com
Privacy & Terms of Use:
topnewsharyana.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 04:12:25
Privacy-Data & cookie usage: